कौन है शादाब जकाती जिसने बच्ची के साथ बनाया अश्लील कंटेंट, वायरल वीडियो में क्या?

Published : Nov 27, 2025, 08:04 PM IST
Shadab Jakati

सार

मेरठ के यूट्यूबर शादाब जकाती पर एक बच्ची का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा। वीडियो वायरल होने पर उसकी गिरफ्तारी हुई, बाद में जमानत मिली। 4.68 मिलियन सब्सक्राइबर वाला शादाब जकाती कौन है, आइए जानते हैं।

Who is Shadab Jakati: मेरठ के रहने वाले यूट्यूबर शादाब जकाती को इंचोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शादाब पर आरोप है कि उसने अश्लील वीडियो बनाने के लिए एक बच्ची का इस्तेमाल किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल एक्टिविस्ट राहुल ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर यूपी पुलिस ने शादाब के खिलाफ एक्शन लिया। हालांकि, बाद में कोर्ट से उसे जमानत मिल गई।

शादाब जकाती के वायरल वीडियो में क्या?

वायरल वीडियो में शादाब जकाती एक दुकान वाले के रोल में दिखता है। उसकी दुकान में एक बच्ची कुछ सामान खरीदने आती है। सामान लेने के बाद बच्ची कहती है कि पैसे मेरी मम्मी दे देंगी। बाद में जकाती पैसे लेने के लिए उस बच्ची के घर पहुंचता है। आरोप है कि वीडियो में बच्ची से जानबूझकर अश्लील एक्टिंग करवाई गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जकाती को गिरफ्तार किया गया था।

जमानत पर छूटे जकाती ने क्या कहा?

गिरफ्तारी के बाद शादाब जकाती को कोर्ट से जमानत मिल गई। जमानत के बाद उसने अपनी सफाई में कहा कि उसका मकसद किसी तरह का अश्लील कंटेंट बनाने का नहीं था। शादाब के मुताबिक, वीडियो में उसने बच्ची और उसकी मां की तारीफ की थी। जकाती ने यह भी कहा कि उसने अब उस वीडियो को डिलीट कर दिया है। जकाती ने कहा कि अगर उस वीडियो से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वो उसके लिए माफी मांगता है।

जकाती पर क्यों भड़के लोग?

शादाब जकाती के अश्लील वीडियो को लेकर लोग बुरी तरह भड़के हुए हैं। वीडियो में वो बच्ची की मां को देखकर उससे पैसों की जगह किस की डिमांड करता है। इस कंटेंट को देख विद्या यादव नाम की एक महिला ने लिखा, शादाब जकाती ने अपनी खुद की बनाई इज्जत खुद ही बर्बाद कर दी। बिस्किट वाला मासूम कंटेंट बनाकर कमाया सम्मान, एक गंदी स्क्रिप्ट ने पल भर में मिट्टी में मिला दिया। वहीं, एक अन्य यूजर अन्वी यादव ने लिखा, सफलता सबसे संभाली नहीं जाती है। शादाब जकाती लंबे समय के लिए नपने वाला है।

कौन है शादाब जकाती?

शादाब जकाती मेरठ का एक यूट्यूबर है, जिसके यूट्यूब पर 4.68 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर भी जकाती के 30 लाख फॉलोअर्स हैं। जकाती को उसके वीडियो '10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का दिया जी' से खासी पॉपुलैरिटी मिली। लेकिन अश्लील कंटेंट बनाने की वजह से अब वो मुश्किल में पड़ता दिख रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?