Dhuriyapar Industrial Township: योगी सरकार की पहल से पूर्वांचल बनेगा उद्योगों का नया गेटवे

Published : Nov 27, 2025, 07:07 PM ISTUpdated : Nov 27, 2025, 07:22 PM IST
Dhuriyapar Industrial Township

सार

Dhuriyapar Industrial Township Development: गोरखपुर के धुरियापार में बन रही नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप इलाके की तस्वीर बदलने जा रही है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की बेहतर कनेक्टिविटी से यहां उद्योग तेजी से विकसित होंगे और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 

गोरखपुर: पूर्वांचल को हमेशा पिछड़ेपन का टैग मिला रहा, लेकिन अब योगी सरकार की मेहनत और योजना के चलते इस इलाके में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप है, जो गोरखपुर के औद्योगिक नक्शे पर नई पहचान बनाने जा रहा है। इस टाउनशिप की सबसे बड़ी ताकत गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे है, जो इलाके को बाकी शहर और बाजारों से जोड़ता है, जिससे माल और कच्चा सामान आसानी से यहां पहुंच सकेगा। इसका मतलब है कि उद्योग तेजी से बढ़ेंगे और रोजगार के नए मौके बनेंगे। इसकी शुरुआत दो बड़े निवेशकों को औद्योगिक भूमि आवंटन और एक बड़े निवेशक की तरफ से पसंद की गई भूमि के साथ हो भी गई है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप को आकार देने की गति तेज कर दी है। मुख्यमंत्री इस टाउनशिप को ग्रेटर गीडा के रूप में देखना चाहते हैं।

टाउनशिप का विस्तार और आकार

धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप को 6876 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। यह औद्योगिक क्षेत्र 17 अधिसूचित ग्रामों में विस्तृत है। यह इंडस्ट्रियल टाउनशिप पूर्वांचल के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल लैंड बैंक वाली होगी। इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप के पहले फेज में गीडा द्वारा 800 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर उसे इंडस्ट्री की डिमांड के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुज मलिक के अनुसार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के औद्योगिक सेक्टर एस-5 में दो बड़े निवेशकों को जमीन आवंटित कर दी गई है। टाउनशिप में एक अन्य बड़े निवेशक ने भी जमीन पसंद कर ली है।

निवेशक और उद्योग

नुज मलिक ने बताया कि अडानी समूह ने अंबुजा सीमेंट की यूनिट के लिए 46.63 एकड़ जबकि श्रेयश डिस्टिलरी-एनर्जी लिमिटेड ने 60.48 एकड़ भूमि आवंटित कराई है। इन दोनों भूमि आवंटन के सापेक्ष 4200 करोड़ रुपये का निवेश आना और 6500 लोगों के लिए रोजगार सृजन प्रस्तावित है। इसके अलावा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 300 करोड़ रुपये के निवेश से कैम्पा कोला कोल्ड ड्रिंक ब्रांड की यूनिट लगाने के लिए इसी इंडस्ट्रियल टाउनशिप में करीब 50 एकड़ जमीन पसंद की है। जल्द ही इसके आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा अन्य कई निवेशक यहां अपनी पसंद की जमीन देख रहे हैं।

रोजगार और विकास

गीडा की CEO अनुज मलिक के अनुसार, धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप आने वाले समय में धुरियापार और गोरखपुर दक्षिणांचल के लिए गेमचेंजर साबित होगी। यह इलाका कभी पिछड़ा हुआ माना जाता था, लेकिन अब यह औद्योगिक निवेश का केंद्र बन जाएगा। औद्योगिक गतिविधियों के साथ यहां नए रोजगार के अवसर भी बनेंगे। आने वाले समय में धुरियापार गोरखपुर के औद्योगिक गेटवे के रूप में पहचाना जाएगा। इस तरह धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप न केवल निवेशकों के लिए अवसर लाएगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी रोज़गार और विकास की नई कहानी लिखेगी।

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का UP को 2047 तक विकसित राज्य बनाने का ब्लूप्रिंट तैयार

इसे भी पढ़ें- मुरादनगर में गुफा मंदिर उद्घाटन: CM योगी ने जैन परंपरा, अहिंसा और आध्यात्मिक विरासत को बताया विश्व मानवता की धरोहर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?