CM योगी ने जेवर एयरपोर्ट का किया निरीक्षण, तेज की गई सुरक्षा और निर्माण तैयारियां

Published : Nov 27, 2025, 06:58 PM IST
CM Yogi Adityanath noida international jewar airport inspection

सार

CM योगी आदित्यनाथ ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तृत निरीक्षण किया और सुरक्षा मानकों व निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। एयरपोर्ट पहले चरण में एक रनवे के साथ खुलेगा।

गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने टर्मिनल भवन, उद्घाटन समारोह स्थल, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और निर्माण से जुड़ी सभी गतिविधियों की वास्तविक प्रगति को बारीकी से देखा।

एयरपोर्ट बोर्डरूम में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट के बोर्डरूम में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें नगर विमानन मंत्रालय के मंत्री, सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, डीजीसीए, बीसीएएस, CISF, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ, जिला और पुलिस प्रशासन तथा निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में परियोजना की प्रगति, आगे की कार्ययोजना और उद्घाटन समारोह की तैयारियों पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

एयरोड्रम लाइसेंस न मिलने पर सीएम ने दिए कड़े निर्देश

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया कि एयरपोर्ट को अभी एयरोड्रम लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि बीसीएएस और CISF से समन्वय बनाकर सभी सुरक्षा मानकों को तुरंत पूरा किया जाए। उन्होंने कहा, “यह प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजना है। जहां भी सुरक्षा या निर्माण से जुड़े कार्य शेष हैं, उन्हें तेज गति और सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।”

एयरपोर्ट को यूपी के विकास की नई पहचान बताया

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट राज्य के विकास और वैश्विक निवेश का नया केंद्र बनने जा रहा है। इसलिए निर्माण गुणवत्ता, समयबद्ध कार्य और विभागीय तालमेल को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने संबंधित सभी एजेंसियों को उद्घाटन समारोह की तैयारियों को पूरी गंभीरता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

पहले चरण में एक रनवे के साथ शुरू होगा संचालन

जेवर एयरपोर्ट उद्घाटन के समय एक रनवे के साथ शुरू होगा, जिसकी क्षमता सालाना लगभग 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी। भविष्य में पूर्ण विकसित होने पर एयरपोर्ट में कुल 5 रनवे होंगे, इसका विस्तार 11,750 एकड़ तक किया जाएगा और यह हर वर्ष 30 करोड़ यात्रियों को सेवा देगा। इससे यह विश्व के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में शामिल हो जाएगा।

वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री बृजेश सिंह, जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, मेरठ मंडल के मंडलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम सहित शासन, प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?