कौन हैं IAS शशि प्रकाश गोयल, यूपी के नए मुख्य सचिव के बारे में जानें सब कुछ

Published : Jul 31, 2025, 07:39 PM ISTUpdated : Jul 31, 2025, 07:44 PM IST
Shashi Prakash Goyal UP New Chief Secretary 2025 photo

सार

Who is Shashi Prakash Goyal: शशि प्रकाश गोयल उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने हैं। जानिए कौन हैं एसपी गोयल, उनका प्रशासनिक अनुभव, अब तक की पोस्टिंग और क्यों माने जाते हैं CM योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसरों में से एक।

Who is Shashi Prakash Goyal: सीनियर IAS ऑफिसर शशि प्रकाश गोयल को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद भरोसेमंद और करीबी अधिकारियों में से एक माने जाते हैं। गोयल की छवि एक साइलेंट परफॉर्मर की रही है। वह ना तो लाइमलाइट में रहने के लिए काम करते हैं और ना ही सुर्खियों में आने की कोशिश करते हैं। उनका फोकस सिर्फ काम पर रहा है। जानिए कौन हैं शशि प्रकाश गोयल, उनका प्रशासनिक एक्सपीरिएंस समेत खास बातें।

कौन हैं यूपी के नए मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल

यूपी के नए मुख्य सचिव बने शशि प्रकाश गोयल 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं। 31 जुलाई को शशि प्रकाश गोयल ने लोक भवन पहुंचकर यूपी के नए मुख्य सचिव का चार्ज संभाल लिया। इससे पहले वह मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव के तौर पर काम कर रहे थे। वह मनोज कुमार सिंह की जगह यूपी के टॉप ब्यूरोक्रेट बने हैं, जो 1988 बैच के IAS अधिकारी थे।

शशि प्रकाश गोयल की पहली पोस्टिंग से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक का सफर

शशि प्रकाश गोयल का प्रशासनिक करियर इटावा जिले में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में अलीगढ़, बहराइच और मेरठ में अपनी सेवाएं दीं। वह मथुरा, इटावा, प्रयागराज और देवरिया के जिलाधिकारी (DM) भी रह चुके हैं। गोयल की प्रशासनिक पकड़ और कार्यशैली के कारण उन्हें हर जिले में अहम जिम्मेदारियां दी जाती रहीं।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देगा "यूपी मार्ट पोर्टल", एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान

शशि प्रकाश गोयल, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में अहम पदों पर रहे

उत्तर प्रदेश में काम करने के साथ-साथ शशि प्रकाश गोयल ने दिल्ली में केंद्र सरकार के मंत्रालयों में भी कई अहम पदों पर काम किया है। जब मोदी सरकार 2014 में केंद्र में आई, तब उन्होंने गोयल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात किया। 2017 में जब यूपी में बीजेपी की सरकार बनी, तो गोयल की मुख्यमंत्री कार्यालय में बतौर प्रमुख सचिव वापसी हुई। तब से लेकर अब तक वो योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसरों में गिने जाते हैं।

शशि प्रकाश गोयल ने सपा सरकार में भी निभाई जिम्मेदारी

गौर करने वाली बात ये है कि गोयल सिर्फ बीजेपी नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी सरकार में भी अहम पदों पर काम कर चुके हैं। उस दौरान वे नियोजन विभाग के सचिव और कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव जैसे पदों पर रहे।

ये भी पढ़ें- IAS रिंकू सिंह राही का तबादला: क्या अनुशासन की मिसाल देना बना सज़ा की वजह?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!