झांसी: शादी के 6 साल बाद एक पत्नी को अचानक अपना पति नागवार गुजरने लगा. वजह ये थी कि पति का रंग सांवला है. 6 साल बाद पत्नी को अहसास हुआ कि उसका पति काला है. बस फिर क्या था, वो रातोंरात घर छोड़कर भाग गई. थक हारकर पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 7 दिन बाद जब पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला और पूछताछ की तो उसने हैरान करने वाली जानकारी दी. पति के सांवले रंग की वजह से उसके साथ नहीं रह सकती, ऐसा कहने वाली ये घटना उत्तर प्रदेश के झाँसी की है.
लहचूरा के रहने वाले दुर्गापाल की शादी 6 साल पहले रौरा गांव की ज्योति से हुई थी. इनके बीच कोई बड़ी समस्या नहीं थी. हाँ, छोटी-मोटी नोंक-झोंक होती रहती थी. पिछले 6 साल से उनका वैवाहिक जीवन ठीक तरह से चल रहा था. लेकिन 2 सितंबर को अचानक पत्नी ज्योति लापता हो गई. हर जगह तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला. परिवार वालों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई. आस-पास के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी उसे ढूंढा गया, लेकिन वो कहीं नहीं मिली.
जब ज्योति के लापता होने की पुष्टि हो गई तो दुर्गापाल ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने फोटो, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी. महिला की तलाश में जुटी पुलिस ने 7 दिन बाद उसे ढूंढ निकाला और थाने ले आई. महिला मध्य प्रदेश के छतरपुर के पास से मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उससे अचानक गायब होने की वजह जाननी चाही. क्या किसी ने उसका अपहरण किया था? या फिर वो अपने पति से परेशान होकर कहीं चली गई थी? ये सब जानने के लिए पुलिस ने पूछताछ शुरू की.
लेकिन इस बीच ज्योति ने जो कहा, उसे सुनकर पुलिस वाले दंग रह गए. उसने कहा कि उसका पति काला है और वो उसके साथ नहीं रह सकती, इसलिए वो घर छोड़कर चली गई थी. इस पर पुलिस ने उससे पूछा कि ये जानने में उसे पूरे 6 साल लग गए? इस पर महिला भड़क गई और कहने लगी कि उसे अपने पति का परिवार भी पसंद नहीं है. उसने धमकी देते हुए कहा कि उसका पति उसे गुजारा भत्ता के तौर पर 10 लाख रुपये दे, वरना वो अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देगी.