रद्द हुई अयोध्या में होने वाली कुश्ती महासंघ की बैठक, आखिर क्या होगा बृजभूषण सिंह का भविष्य

Published : Jan 22, 2023, 12:25 PM IST
brij bhushan singh

सार

अयोध्या में होने वाली कुश्ती फेडरेशन की जनरल काउंसिल बैठक को रद्द कर दिया गया है। इस बैठक को रद्द करने के साथ ही आगामी 4 हफ्ते तक किसी भी बैठक और कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है।

लखनऊ: भारतीय कुश्ती फेडरेशन की जनरल काउंसिल की अयोध्या में होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है। इस बीच अटकलों का बाजार गर्म है कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसी के चलते अचानक ही कार्यकारिणी की इस बैठक को रद्द कर दिया गया है। बैठक को रद्द करने का फैसला खेल मंत्रालय की रोक के चलते लिया गया है।

चार सप्ताह तक बैठक पर लगाई गई रोक

आपको बता दें कि इस बैठक के जरिए ही बृजभूषण सिंह अपना पक्ष कार्यकारिणी के सदस्यों के सामने रखने वाले थे। हालांकि अब यह बैठक चार हफ्तों तक नहीं होगी। इस बीच खेल मंत्रालय के द्वारा कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। खेल मंत्रालय के निर्देश पर ही सभी टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए हैं। रैंकिग टूर्नामेंट को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। इन्हीं निर्देशों की कड़ी में कहा गया है कि 4 हफ्ते तक कुश्ती महासंघ की कोई भी बैठक या कार्यक्रम नहीं होगा।

बृजभूषण सिंह की चुप्पी ने खड़े किए कई सवाल

गोंडा में खेल जगत को हिला देने वाले आरोपों के बाद कठघरे में खड़े बृजभूषण सिंह प्रतियोगिता में शांत से नजर आए। यहां लोग उनकी कमेंट्री वाली चितपरिचित आवाज सुनने का इंतजार ही करते रह गए। प्रतियोगिता में केवल उनका शरीर मात्र ही मौजूद था और मन तो कहीं और ही लगा हुआ था। पहलवानों की प्रतियोगिता में बृजभूषण सिंह को अक्सर माइक लेकर हौसला बढ़ते हुए देखा जाता था लेकिन अब वह इन दिनों खामोश हैं। आरोपों को लेकर भले ही वह मुखर होकर विरोध कर रहे हो लेकिन उनकी चुप्पी बहुत कुछ बयां कर रही है। शुक्रवार को भी उनके द्वारा कहा गया कि वह बोलेंगे तो सुनामी आ जाएगी, लेकिन देर शाम तक उनकी खामोशी ही सामने आई। उनकी इस खामोशी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। नंदिनीनगर स्टेडियम में शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सभी की निगाहे सिर्फ बृजभूषण शरण सिंह पर ही टिकी थीं। वह मंच पर भले ही मौजूद थे लेकिन उद्घाटन और पहलवानों से दूर थे। भले ही वह दिनभर कुश्ती को देखते रहें लेकिन उनके मौन ने कई सवाल खड़े कर दिए।

खुशी दुबे को आज भी याद है बिकरू कांड की खौफनाक रात, कहा- सही समय आने पर करूंगी उन 4 दिनों का खुलासा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ