योगी सरकार की घोषणा से किसानों के चेहरे खिले, गन्ने की बिक्री पर मिलेगा अधिक मुनाफा

योगी सरकार ने किसानों को नए साल के पहले महीने में ही तोहफा दे दिया है। सरकार ने किसानों के लिए गन्ना मूल्य में खरीद फर 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया है। 

Yatish Srivastava | Published : Jan 18, 2024 12:12 PM IST / Updated: Jan 18 2024, 06:01 PM IST

उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही प्रदेश की योगी सरकार ने गन्ना किसानों को तोहफा दे दिया है। सरकार ने किसानो को गन्ना मूल्य की खरीद पर 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इससे किसानों में खुशी की लहर है। सरकार के ऐलान के बाद अब गन्ना 370 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा जाएगा। इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी और उनका आर्थिक संकट दूर होगा।  

पिछले 6 वर्षों में 55 रुपये बढ़ोतरी
किसानों के लिहाज से पिछले 6 साल में गन्ना मूल्य खरीद में अब तक 55 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। वर्तमान में किसानों को अब तक कुल 86 फीसदी तक मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। गन्ना मूल्य किसानों में योगी सरकार के ऐलान से खुशी है। 

पढ़ें क्या है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का 2030 तक का प्लान, आप भी जानें

और कई प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
योगी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में और भी कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। इस दौरान अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट रखने का प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में स्थानीय कर संपत्ति कर, गृहकर, सर्विस चार्ज,वाटर टैक्स, एडवरटीजमेंट टैक्स औऱ पार्किंग शुल्क में छूट देने का प्रस्ताव पास किया गया है।

प्रदेश में तीन प्राइवेट यूनिवर्सिटी के संबंध में ये प्रस्ताव
योगी सरकार ने प्रदेश में तीन प्राइवेट यूनिवर्सिटी जिनमें जेएसएस विश्वविद्यालय नोएडा, सरोज इंटरनेशनल विश्वविद्यालय लखनऊ और शारदा विश्विद्यालय आगरा आगरा की स्थापना के संबंध में प्रस्ताव पारित किया है।

Share this article
click me!