योगी सरकार का बड़ा कदम: UP में घर बैठे मिलेंगी परिवहन विभाग की 45 फेसलेस सेवाएं और बस टिकट बुकिंग सुविधा

Published : Sep 06, 2025, 07:47 PM IST
Yogi-Adityanath-government-up-transport-45-faceless-services

सार

योगी सरकार ने यूपी की जनता को बड़ी सौगात दी है। अब परिवहन विभाग की 45 फेसलेस सेवाएं और 14,000 बसों की टिकट बुकिंग घर बैठे CSC केंद्रों से संभव होगी। इससे यात्रियों को पारदर्शी, आसान और सुविधाजनक सेवाएं मिलेंगी।

लखनऊ, 6 सितंबर। प्रदेश की जनता तक पारदर्शी और सरल सेवाएं पहुंचाने की दिशा में योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब उत्तर प्रदेश के लोगों को परिवहन विभाग की 45 फेसलेस सेवाएं घर बैठे ही मिलेंगी। ये सेवाएं राज्यभर में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से उपलब्ध होंगी।

सरकार ने इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) और सीएससी के बीच एक एमओयू साइन किया है। इस समझौते से परिवहन सेवाएं और भी आसानी से आमजन तक पहुंच सकेंगी।

घर बैठे होगी बस टिकट बुकिंग

MOU के बाद अब परिवहन निगम की 14,000 बसों में टिकट की बुकिंग और रिजर्वेशन घर बैठे किया जा सकेगा। यात्रियों को इसके लिए अब बस स्टेशनों पर लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा पूरे प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक CSC केंद्रों के जरिए मिलेगी।

45 फेसलेस सेवाओं की सुविधा

परिवहन विभाग की इन सेवाओं को फेसलेस किया गया है:

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वाहन पंजीकरण (RC)
  • टैक्स जमा करना
  • परमिट सेवाएं
  • और अन्य परिवहन संबंधी सेवाएं

इन सेवाओं के शुरू होने से लोगों को न केवल घर बैठे सुविधाएं मिलेंगी बल्कि प्रक्रिया भी पूरी तरह पारदर्शी और आसान होगी।

'दूरगामी कदम साबित होगा' – MD, UPSRTC

इस मौके पर UPSRTC के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि सीएससी के जरिए पहले से ही जनता को कई शासकीय सेवाएं न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

अब जब परिवहन निगम की टिकट बुकिंग सुविधा भी इसी चैनल से मिलेगी, तो यह कदम प्रदेशवासियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल निश्चित रूप से राज्य की जनता को बेहतर और सरल परिवहन सुविधा देने में एक दूरगामी कदम साबित होगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?