
लखनऊ, 6 सितंबर। प्रदेश की जनता तक पारदर्शी और सरल सेवाएं पहुंचाने की दिशा में योगी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब उत्तर प्रदेश के लोगों को परिवहन विभाग की 45 फेसलेस सेवाएं घर बैठे ही मिलेंगी। ये सेवाएं राज्यभर में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से उपलब्ध होंगी।
सरकार ने इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) और सीएससी के बीच एक एमओयू साइन किया है। इस समझौते से परिवहन सेवाएं और भी आसानी से आमजन तक पहुंच सकेंगी।
MOU के बाद अब परिवहन निगम की 14,000 बसों में टिकट की बुकिंग और रिजर्वेशन घर बैठे किया जा सकेगा। यात्रियों को इसके लिए अब बस स्टेशनों पर लंबी लाइनें लगाने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा पूरे प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक CSC केंद्रों के जरिए मिलेगी।
परिवहन विभाग की इन सेवाओं को फेसलेस किया गया है:
इन सेवाओं के शुरू होने से लोगों को न केवल घर बैठे सुविधाएं मिलेंगी बल्कि प्रक्रिया भी पूरी तरह पारदर्शी और आसान होगी।
इस मौके पर UPSRTC के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि सीएससी के जरिए पहले से ही जनता को कई शासकीय सेवाएं न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अब जब परिवहन निगम की टिकट बुकिंग सुविधा भी इसी चैनल से मिलेगी, तो यह कदम प्रदेशवासियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल निश्चित रूप से राज्य की जनता को बेहतर और सरल परिवहन सुविधा देने में एक दूरगामी कदम साबित होगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।