
Yogi Adityanath Agriculture Vision: उत्तर प्रदेश अब केवल भारत की राजनीति का केंद्र नहीं, बल्कि कृषि क्रांति का भविष्य भी गढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “विकसित यूपी @2047” के संकल्प के साथ 22 वर्षों का ऐसा विजन प्रस्तुत किया है, जो न सिर्फ किसानों के जीवन को बदल देगा बल्कि प्रदेश को वैश्विक स्तर पर कृषि उत्पादकता और निर्यात में अग्रणी बनाएगा।
योगी सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए दो चरणों में लक्ष्य तय किए हैं।
यूपी कृषि निर्यात में भी दम दिखाने को तैयार है। 2047 तक इसका नाम रूस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे शीर्ष कृषि निर्यातक देशों में गिना जाएगा।
यह भी पढ़ें: कौन है 52 साल का बाहुबली विकास यादव, जिसकी दुल्हन बनी वेल क्वालिफाइड 32 साल की हर्षिका
2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कोल्ड चेन, प्रोसेसिंग और आधुनिक तकनीक लगभग न के बराबर थी। किसान अपनी उपज का सही मूल्य पाने के लिए संघर्ष करते थे। लेकिन योगी सरकार ने आठ साल में तस्वीर बदल दी।
आज यूपी कृषि उत्पादकता और विविधीकरण दोनों में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी का किसान आने वाले समय में केवल प्रदेश और देश की जरूरतें पूरी नहीं करेगा, बल्कि दुनिया को भी खाद्य सुरक्षा देने में योगदान देगा। यही “विकसित यूपी @2047” का असली लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें: 'वो बिना कपड़ों के आते और महिलाओं को उठाकर ले जाते', मेरठ में आई 'न्यूड गैंग'
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।