Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र में न्यूड गैंग का खौफ बढ़ रहा है। इस गैंग के सदस्यों के तन पर एक भी कपड़ा नहीं होता है। इन लोगों का क्राइम करने का तरीका एकदम अलग है। पुलिस इनको पकड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में इन दिनों 'न्यूड गैंग' की काफी चर्चा है। यह लोग नंगे बदन, लंबे घने वाले हैं, जो चुपके से आते हैं और लड़कियों और महिलाओं को देखते ही अटैक कर देते हैं। उनको सुनसान इलाके में ले जाकर जबरदस्ती करने लग जाते हैं। कोई युवती विरोध करती तो जान से मारने की धमकी देने लगते हैं। आलम यह है कि इस गैंग का नाम सुनते ही महिलाएं दहशत में आ जाती हैं।

सिर्फ इन महिलाओं को ही शिकार बनाता है न्यूड गैंग

दरअसल, यह मामला मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र में न्यूड गैंग का खौफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, यह न्यूड गैंग सिर्फ लेडीज को अपना शिकार बनाया है, वह भी ऐसी महिलाओं को जो अकेली रहती हैं। इनके साथ वो सुनसान इलाके में अंजाम देते हैं। इन बदमाशों से पुलिस भी हैरान है। अब पुलिसवाले इस गैंग के सदस्यों को पकड़ने ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मेरठ जिले न्यूड गैंग ने 4 महिलाओं को बनाया शिकार

बता दें कि मेरठ जिले की पुलिस के पास अब तक चार ऐसी ही घटनाओं की शिकायतें आ चुकी हैं। महिलाओं ने शिकायत में कहा कि वह बिना कपड़ों के आए थे और सुनसान क्षेत्रों में लेकर उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। न्यूड गैंग के आतंक के चलते पुलिस भी अलर्ट मोड पर हो गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को दौराला इलाक में ड्रोन से निगरानी करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। इतना ही नहीं एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर और एसएसपी समेत तमाम पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे।

इनका नाम न्यूड गैंग कैसे पड़ा?

अब तक आरोपियों ने जितनी भी महिलाओं को अपना शिकार बनाया है, सभी ने यही कहा कि उनके तन पर एक भी कपड़ा नहीं होता है और लंबे बाल वाले होते हैं। महिलाओं की आपबती सुनकर गांववाले हैरान थे। इसलिए ग्रामीणों ने इन लोगों का नाम न्यूड गैंग रख दिया। यह आरोपी 25 से 35 साल के बीच के हैं, जो इस तरह के अपराध को अंजाम दे रहे हैं।