Bihar Election 2025: ढाका में गरजे CM योगी- 'बिहार अब विकास चुन रहा है, फिर बनेगी NDA की सरकार'

Published : Nov 07, 2025, 07:23 PM IST
Yogi Adityanath Dhaka rally

सार

पूर्वी चंपारण के ढाका में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार पवन जायसवाल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर बिहार को जाति के आधार पर बांटने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार अब विकास को चुन रहा है। 

East Champaran: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ढाका विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पवन कुमार जायसवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी दोनों ने मिलकर बिहार की गौरवशाली परंपरा को कलंकित किया है। इन दलों ने बिहार को जातीय आधार पर बांटा, नौजवानों को पहचान के संकट में धकेला और विकास की गति को रोक दिया। ढाका में घुसपैठियों के आका को भी ठिकाने लगाएंगे। बिहार को बांटने वालों के बहकावे में यहां के नौजवान नहीं आएंगे। बिहार अब विकास चुन रहा है, एनडीए की सरकार चुन रहा है।

'फिर एक बार एनडीए सरकार'

सीएम योगी ने कहा कि कल हुए पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि 14 नवंबर को परिणाम “फिर एक बार एनडीए सरकार” के रूप में आएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की जो नई यात्रा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शुरू हुई है, उसे जारी रखना जरूरी है।

बिहार में विकास भी है और विरासत का सम्मान भी- सीएम योगी

बिहार में विकास भी है और विरासत का सम्मान भी मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार में विकास भी है और विरासत का सम्मान भी। सड़क, बिजली, पानी, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी सुविधाओं से बिहार नई पहचान बना रहा है। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि ये वही दल हैं जो ढाका जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों को घुसपैठ का केंद्र बनाकर अराजकता फैलाना चाहते हैं, लेकिन एनडीए ऐसी साजिशों को कभी सफल नहीं होने देगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के शासनकाल में हिन्दू आस्था का अपमान किया गया। समाजवादी पार्टी की सरकार ने राम भक्तों पर गोली चलवाई, कांग्रेस ने मंदिर निर्माण के विरोध में कोर्ट में झूठ बोला। सीएम योगी ने कहा कि हम तब भी कहते थे ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ और आज राम मंदिर बन गया, क्योंकि भाजपा ने कहा और करके दिखाया। उन्होंने कहा कि अब सीतामढ़ी में मां जानकी के भव्य मंदिर का कार्य भी शुरू हो चुका है।

'पीएम मोदी व सीएम नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा बिहार'

पीएम मोदी व सीएम नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा बिहार प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है। आज 80 करोड़ लोग मुफ्त राशन, 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा, 10 करोड़ को रसोई गैस कनेक्शन और 4 करोड़ परिवारों को मकान मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार का ही परिणाम है कि विरासत, विकास और गरीब कल्याण एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से लूटने के लिए खानदानी माफिया सक्रिय हो गए हैं, लेकिन जनता उन्हें करारा जवाब देगी। सीएम योगी ने कहा कि ढाका के विकास और स्वर्णिम बिहार के लिए पवन जायसवाल को कमल छाप पर भारी बहुमत से विजयी बनाइए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान