साहब! बहू इंग्लिश में गाली देती है...थाने पहुंची ईरानी बहू और यूट्यूबर पति की तकरार

Published : Nov 07, 2025, 04:52 PM IST
muradabad youtuber iranian wife dowry case

सार

मुरादाबाद में यूट्यूबर पंकज दिवाकर और उनकी ईरानी पत्नी फायजा के बीच घरेलू विवाद पुलिस तक पहुंच गया है. फायजा ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और धमकी के गंभीर आरोप लगाए, जबकि सास ने बहू पर संपत्ति बेचने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

मुरादाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक प्रेम कहानी अब पुलिस स्टेशन तक पहुंच गई है. दो साल पहले यूट्यूबर पंकज दिवाकर और ईरान की रहने वाली फायजा का रिश्ता सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ था. दोनों ने प्रेम विवाह किया और लोगों के बीच मिसाल बने. लेकिन अब यही रिश्ता कड़वाहट और आरोपों की आग में झुलस रहा है.

फायजा ने अपने पति पंकज और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, ब्लैकमेल किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वहीं पंकज की मां कुंता देवी का कहना है कि विदेशी बहू झूठे आरोप लगाकर घर की संपत्ति बेचने का दबाव बना रही है. उन्होंने यह भी कहा कि फायजा अंग्रेजी और फारसी में गालियां देती है जिनका अर्थ परिवार को समझ नहीं आता.

महिला थाने में दोनों पक्ष आमने-सामने, पुलिस ने शुरू की जांच

मामला अब महिला थाने तक पहुंच गया है, जहां पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है. अधिकारियों के अनुसार, सच्चाई जानने और समझौते का प्रयास जारी है. पुलिस ने कहा कि ईरानी महिला की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और अगर वह अपने देश लौटना चाहें तो प्रशासन पूरी मदद करेगा.

यह भी पढ़ें: UP Voter List से आपका नाम हट सकता है! जानिए क्यों जरूरी है SIR फॉर्म भरना?

ईरान जाकर नई जिंदगी शुरू करने की तैयारी में यूट्यूबर पति

पंकज दिवाकर ने बयान देते हुए कहा कि यह पारिवारिक मामला है और इसे अनावश्यक रूप से तूल नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि वे ईरान जाकर नई जिंदगी शुरू करने की तैयारी में हैं. वहीं उनकी मां का आरोप है कि बेटा और बहू मकान बेचकर विदेश में बसने की योजना बना रहे हैं. कुंता देवी ने कहा कि बेटा पहले भी दो बार ईरान जा चुका है और लाखों रुपये लेकर गया था, लेकिन अब पैसे न होने पर घर बेचने की बात हो रही है.

SP सिटी रणविजय सिंह ने दी जानकारी, पुलिस निगरानी में रहेगा मामला

SP सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि यह विवाद सिविल थाना क्षेत्र के आशियाना इलाके का है. NRI फायजा और उनके परिवार के बीच विवाद की सूचना मिलने पर दोनों पक्षों को समझाया गया और फिलहाल मामला शांत है. उन्होंने कहा कि महिला की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय SHO और महिला थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है कि वे नियमित रूप से स्थिति का जायजा लें और जरूरत पड़ने पर विधिक कार्रवाई करें. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझौते की सलाह दी है और यह भी स्पष्ट किया है कि अगर भविष्य में किसी भी तरह की गैरकानूनी हरकत की सूचना मिली, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: वायरल हो रहा यह इश्क! 55 वर्षीय जीजा की दुल्हन बनी 18 साल की साली

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार