CM योगी का बिहार में तीखा हमला- 'केरोसिन बेचने वाले अब राशन खाने आए हैं'

Published : Nov 07, 2025, 04:07 PM IST
Bihar Election CM Yogi Adityanath Raxaul Narkatiya rally

सार

बिहार चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजद-कांग्रेस पर तीखा हमला किया। कहा कि एनडीए ही सुशासन और विकास का प्रतीक है। विपक्ष को लालटेन युग की याद दिलाते हुए उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।

पूर्वी चम्पारण। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) पर जोरदार प्रहार किया। रक्सौल में बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा और नरकटिया से जदयू प्रत्याशी विशाल कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “जो लोग लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार को अंधेरे में झोंकते थे, वे अब फिर आए हैं आपका राशन हजम करने।” सीएम योगी ने कहा कि बिहार को अब जंगलराज नहीं, बल्कि सुशासन और समृद्धि की राह पर बढ़ाना है, और यह कार्य केवल एनडीए की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है।

'यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का'- योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का है। उन्होंने 1990 से 2005 के बीच के उस दौर को याद दिलाया जब बिहार जातीय संघर्ष, नरसंहार, अपहरण और डकैती से जूझ रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि

यह वही लोग हैं जिन्होंने लालटेन की धुंधली रोशनी में बिहार को जातीय संघर्ष में झोंक दिया था, और केरोसिन बेचकर राज्य को अंधकार में रखा।

एनडीए सरकार में बिहार ने विकास की नई उड़ान भरी है

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार ने विकास की नई कहानी लिखी है। आज यहां सड़क, रेल, एयर कनेक्टिविटी, मेट्रो, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल संस्थान और एम्स तक हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन और सुरक्षा ही निवेश को आकर्षित करते हैं और निवेश से ही रोजगार पैदा होता है। यूपी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश में 8 साल में 8.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई और 2 करोड़ से अधिक को स्व-रोजगार से जोड़ा गया। अब कोई पलायन नहीं करता, क्योंकि रोजगार घर के पास है। यही मॉडल अब बिहार में लाना है।”

विपक्ष पर हमला: 'जो चारा खा गए, अब राशन खाने आए हैं'

विपक्ष पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि “जो पहले चारा खा गए, अब राशन खाने आए हैं।” उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने युवाओं को बेरोजगारी और अपराध के अंधेरे में धकेला था। अब ये लोग फिर से बिहार में जातीय नफरत और लूट का माहौल लाना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता अब विकास और विरासत के साथ खड़ी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने विरासत और विकास दोनों को साथ लेकर चलने की परंपरा दी- CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विरासत और विकास दोनों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि

कांग्रेस और राजद ने राम मंदिर निर्माण का विरोध किया था, लेकिन आज अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर बन चुका है और सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर निर्माण भी जारी है। विरासत का सम्मान और विकास का अर्थ समझने वाले ही ऐसे कार्य कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं से बदला देश का चेहरा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं ने गरीबों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया है। उन्होंने बताया कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को ₹5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा, 4 करोड़ घरों में बिजली, 3 करोड़ आवास और 1.41 करोड़ बहनों के खातों में सीधे पैसे भेजे गए। योगी ने कहा कि “यह वादे नहीं, बल्कि धरातल पर उतरे परिवर्तन हैं।”

महागठबंधन नौकरी के नाम पर दे रहा झूठे वादे- CM योगी का युवाओं को संदेश

सीएम योगी ने कहा कि महागठबंधन अब नौकरी के नाम पर युवाओं को धोखा देने निकला है। “जो जमीन और चारा हड़प गए, वे नौकरी क्या देंगे?” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को इन झूठे वादों से सावधान रहना चाहिए। योगी ने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में माफियाओं की संपत्ति जब्त कर गरीबों के घर बनाए गए, वैसे ही बिहार में भी सुशासन से अपराध और नक्सलवाद का सफाया किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प लिया है कि 2026 तक देश से नक्सलवाद का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा।

'जो राम का है, वही हमारे काम का'- CM योगी का भावनात्मक आह्वान

सभा के अंत में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जो राम का है, वही हमारे काम का है। जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं।” उन्होंने जनता से अपील की कि रक्सौल में कमल और नरकटिया में तीर के निशान पर बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशियों को जीत दिलाएं ताकि बिहार का विकास लगातार जारी रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?