अखिलेश-खरगे पर भड़के सीएम योगी, बोले 'यह पहले से चाहते थे महाकुंभ में अनहोनी हो'

Published : Feb 04, 2025, 05:15 PM IST
yogi adityanath replies mallikarjun kharge akhilesh yadav mahakumbh controversy sanatana dharma

सार

सीएम योगी ने अखिलेश और खरगे पर महाकुंभ को लेकर झूठ फैलाने और सनातन धर्म विरोधी बयानबाजी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये नेता महाकुंभ की सफलता को नजरअंदाज कर रहे हैं और जानबूझकर अफवाहें फैला रहे हैं।

CM YOGI ON AKHILESH YADAV STATEMENT : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों पर जोरदार पलटवार किया है। महाकुंभ के दौरान हाल ही में हुई घटना पर दोनों नेताओं के बयान पर सीएम ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं की बयानबाजी सिर्फ झूठ फैलाने का काम कर रही है। योगी ने आरोप लगाया कि इन नेताओं की कोशिश महाकुंभ को लेकर अफवाहें फैलाने और सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने की है।

महाकुंभ पर झूठ फैलाने की साजिश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सनातन धर्म के खिलाफ है। उन्होंने कहा, "यह लोग पहले दिन से चाहते थे कि महाकुंभ में कोई अनहोनी हो। इन दोनों नेताओं ने महाकुंभ पर झूठ फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ा और यह सनातन धर्म के खिलाफ साजिश कर रहे हैं।" सीएम ने आगे कहा कि सरकार ने सभी घायलों का उचित इलाज कराया है और इस घटनाक्रम की तह तक जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हाथ में कागज़ लेकर बोले अखिलेश, 'मैं रिजाइन देना चाहता हूँ' सदन में चौंक गए सब!

अखिलेश यादव पर कड़ा हमला: 'झूठ का रिकॉर्ड बना रहे हैं'

मुख्यमंत्री ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे झूठ बोलने का रिकॉर्ड बना रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अखिलेश यादव का चरित्र सनातन धर्म विरोधी है। महाकुंभ की घटना पर शरारती तत्व झूठ फैला रहे हैं और अखिलेश यादव उनके बहकावे में आकर सनातन धर्म के खिलाफ बयान दे रहे हैं।" सीएम ने यह भी कहा कि यह नेता महाकुंभ पर गिद्ध दृष्टि लगाए हुए थे और अपनी बयानबाजी से सनातन धर्म को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।

संसद में बयान को लेकर योगी का तर्क

संसद में मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव के बयानों पर मुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "इन दोनों नेताओं में सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने की होड़ लगी हुई है। संसद में दिया गया इनका बयान उनकी सनातन धर्म विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।" योगी ने यह भी कहा कि इन नेताओं का उद्देश्य महाकुंभ जैसी भव्य और ऐतिहासिक घटना को गलत तरीके से पेश करना था।

'कभी भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा'

सीएम योगी ने महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर घटी घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हम 29 जनवरी को हुई घटना की पूरी तह तक जाएंगे। जो भी इसके जिम्मेदार होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में अपराधियों का हश्र सब देख चुके हैं, और अब किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

अखिलेश यादव पर तंज: 'यह नेता नहीं, रीडर हैं'

अखिलेश यादव की राजनीति को लेकर सीएम योगी ने उन्हें 'रीडर' और 'हंसी का पात्र' करार दिया। उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव जैसे लोग सिर्फ दूसरों द्वारा लिखे गए बयान पढ़ते हैं, ये खुद कोई विचार नहीं रखते। इनकी बयानबाजी सिर्फ उनकी खुद की जग हंसी कराती है।" योगी ने यह भी कहा कि महाकुंभ में अब तक करीब 38 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है, और सपा प्रमुख जैसे लोग इस सफलता को नजरअंदाज कर झूठ बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ: भूटान नरेश ने सीएम योगी संग लगाई संगम में डुबकी, देखें तस्वीरें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

11000 वोल्ट का खतरा और प्रेम की जिद, टॉवर पर चढ़े युवक का वीडियो वायरल
प्रेम, प्रेग्नेंसी और कत्ल : बॉयफ्रेंड के साथ बच्चा क्यों चाहती थी शादीशुदा अनुपमा?