गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान! अब हर स्कूल में गूंजेगा ‘वंदे मातरम’

Published : Nov 10, 2025, 02:36 PM IST
yogi adityanath vande mataram mandatory in up schools

सार

गोरखपुर से राष्ट्रीय एकता पदयात्रा की शुरुआत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया। अब उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में वंदे मातरम गीत का गायन अनिवार्य होगा। सीएम ने कहा– “भारत में अब जिन्ना जैसा कोई पैदा नहीं होगा।”

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर से शुरू हुई राष्ट्रीय एकता पदयात्रा के अवसर पर राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने वाली कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में अब ‘वंदे मातरम’ गीत का गायन अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति और एकता की पहचान बताते हुए कहा कि यह कदम युवाओं में देशभक्ति की भावना को और सशक्त करेगा।

“अब भारत में जिन्ना जैसा कोई पैदा नहीं होगा” सीएम योगी

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि देश को अब किसी भी कीमत पर विभाजन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “अब भारत में जिन्ना जैसा कोई दूसरा पैदा नहीं होने देंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा कि भाषा, जाति या क्षेत्र के नाम पर समाज को बांटने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन राष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं। देश की एकता और अखंडता के लिए सभी नागरिकों को साथ आना होगा।

यह भी पढ़ें: UP का ये शहर सबसे ठंडा! IMD ने जारी किया अलर्ट, कहा किसान और नागरिक संभल जाए

सरदार पटेल की स्मृति में निकाली जा रही ‘राष्ट्रीय एकता पदयात्रा’

यह पदयात्रा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुरू की गई है। गोरखपुर से इसकी शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल को नमन किया और कहा कि भारत की रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। सीएम ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को आगे बढ़ा रहा है, और इस पदयात्रा का उद्देश्य भी देश में एकता का संदेश फैलाना है।

एकता और राष्ट्रवाद का संदेश

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “हमारे बच्चों को यह सिखाना जरूरी है कि हम भारतीय हैं, और भारत हमारी पहचान है।” उन्होंने अपील की कि सभी शैक्षणिक संस्थान ‘वंदे मातरम’ के माध्यम से राष्ट्रीय गौरव को आत्मसात करें। सीएम ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार हर कदम पर देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए समर्पित है।

यह भी पढ़ें: बाप रे! लखनऊ में इस जगह को निशाना बनाने वाले थे आतंकी, ATS ने नाकाम कर दी साजिश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू