गुजरात ATS ने ISIS मॉड्यूल से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक डॉक्टर ने लखनऊ के RSS दफ्तर और दिल्ली की आजादपुर मंडी की रेकी की थी। आतंकियों के पास से हथियार और रिसिन बनाने वाला रसायन बरामद हुआ है।
सर्द हवाओं के बीच राजधानी और देश की सुरक्षा एजेंसियों को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। गुजरात ATS की हालिया कार्रवाई में पकड़े गए तीन आतंकियों से बड़ा खुलासा हुआ है। इन आतंकियों ने लखनऊ स्थित RSS कार्यालय की रेकी की थी और वहां आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी। यही नहीं, दिल्ली की आजादपुर मंडी, जो देश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है, उसकी भी इन आतंकियों ने रेकी की थी।
लखनऊ और दिल्ली पर आतंकी नजरें
गुजरात ATS ने रविवार को तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो उत्तर प्रदेश और एक हैदराबाद का रहने वाला है। हैदराबाद से पकड़ा गया आरोपी डॉ. अहमद मोहिउद्दीन बताया जा रहा है, जिसने चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। सूत्रों के अनुसार, वह एक खतरनाक केमिकल “रिसिन” तैयार कर रहा था, जो कुछ ही मात्रा में घातक साबित हो सकता है। आतंकियों ने लखनऊ RSS कार्यालय और दिल्ली की आजादपुर मंडी जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों की रेकी की थी ताकि किसी बड़े हमले को अंजाम दिया जा सके।
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में 300 किलो RDX बरामद: कश्मीरी डॉक्टर की गिरफ्तारी से खुला बड़ा नेटवर्क
एटीएस को कार से मिले ज्वलनशील पदार्थ और हथियार
गुजरात ATS ने अहमदाबाद-मेहसाणा रोड पर एक टोल प्लाजा के पास डॉ. अहमद की फोर्ड फिगो कार को रोका। तलाशी में दो पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस और कैस्टर ऑयल जैसे रसायन मिले, जिनसे वह घातक “रिसिन” जहर बनाने की कोशिश कर रहा था। एजेंसी को शक है कि ये तीनों ISIS (Islamic State Khorasan Province) से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं। अहमद के मोबाइल और लैपटॉप की जांच में कई विदेशी संपर्क और ऑनलाइन चैट्स मिली हैं जो इस मॉड्यूल की गंभीरता दिखाती हैं।
अफगानिस्तान में बैठा था ‘आका’
पूछताछ में अहमद ने बताया कि उसका आका अबू खदीजा, अफगानिस्तान में बैठा है और वह इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) से जुड़ा हुआ है। उसने हथियार गुजरात के कालोल इलाके से हासिल किए थे और भारत में आतंकी हमले की पूरी तैयारी में था।
उत्तर प्रदेश के दो आतंकियों से भी खुलासा
ATS ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो अन्य आतंकियों को भी गुजरात के बनासकांठा से पकड़ा है। दोनों ने अहमद को पिस्टल और कारतूस से भरा बैग सौंपा था। जांच में पता चला है कि इन तीनों ने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद में कई जगहों की रेकी की थी।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
इस खुलासे के बाद दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सभी संदिग्ध ठिकानों पर जांच जारी है। एजेंसियों का कहना है कि यह मॉड्यूल भारत में सक्रिय कई स्लीपर सेल्स से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा एक्सपोज! हुआ करोड़ों का खेल, योगी सरकार ने भ्रष्ट अफसरों पर चलाया डंडा
