
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ा अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने राज्यभर में कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक दवाओं की अवैध बिक्री, भंडारण और वितरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस विशेष अभियान में अब तक लाखों की अवैध औषधियां जब्त की गई हैं, 16 एफआईआर दर्ज हुई हैं और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत अब तक 115 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है। इनमें से लाखों की औषधियां जब्त की गईं और 115 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही 16 एफआईआर दर्ज कर 6 गिरफ्तारियां की गई हैं। संदिग्ध रिकॉर्ड मिलने पर 25 मेडिकल स्टोर्स पर कोडीनयुक्त सिरप और नॉरकोटिक औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई है। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी अवैध औषधि कारोबार की सूचना व्हाट्सएप नंबर 8756128434 पर दे सकता है।
FSDA टीम ने NDPS एक्ट के तहत कई जिलों में कार्रवाई की है।
इसके अलावा ARPIK और IDHIKA Lifesciences Pvt. Ltd. के डिपो पर छापेमारी कर रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं।
औषधि प्रशासन विभाग ने BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धाराओं के तहत अवैध बिलिंग में लिप्त मेडिकल स्टोर्स पर मुकदमे दर्ज किए हैं।
इसके अलावा बांदा, कानपुर, जालौन आदि जिलों में भी DMC Company, Sisodiya Medicine House, A.S. Healthcare, R.S. Healthcare, Balaji Medical Store और Ultra Fine Chemical पर कार्रवाई की गई है।
औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम, 1940 की धारा 22(1)(d) के तहत राज्य सरकार ने 25 मेडिकल स्टोर्स पर कोडीनयुक्त और नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। इन स्टोर्स में लखनऊ, कानपुर नगर, रायबरेली, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, वाराणसी और कौशांबी जिले शामिल हैं। इसके अलावा, नेपाल सीमा, हरियाणा, दिल्ली और पंजाब से सटे जिलों में भी नशीली दवाओं की अवैध आवाजाही पर रोक के लिए सघन अभियान जारी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।