गोपालगंज रैली में सीएम योगी बोले- लालटेन युग नहीं, अब विकास का दौर है

Published : Nov 04, 2025, 07:35 PM IST
CM Yogi Gopalganj Rally

सार

CM Yogi Gopalganj Rally: गोपालगंज की जनसभा में सीएम योगी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कहा, जो चारा खा गए, वे राशन भी खा जाएंगे। योगी ने कहा कि मोदी सरकार में देश विकास की रौशनी में है और बिहार को अब लालटेन के अंधेरे में नहीं लौटना चाहिए।

गोपालगंज, 4 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के आखिरी दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। यह रैली भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में आयोजित की गई थी। सभा में भारी भीड़ जुटी, और मंच से सीएम योगी ने राजद, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “याद रखिए, जो पहले पशुओं का चारा खा गए, वे मौका मिलने पर गरीबों का राशन भी खा जाएंगे।”

राजद-कांग्रेस पर हमला: बिहार को अपराध की राजधानी बनाया था

सीएम योगी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल (1990 से 2005) के दौरान बिहार जातीय हिंसा, अपराध और अपहरण की राजधानी बन गया था। उस वक्त “अपराधी राज करते थे, अधिकारी डरते थे और जनता मजबूरी में पलायन करती थी।” उन्होंने कहा कि बिहार ने भगवान बुद्ध, महावीर और जयप्रकाश नारायण जैसे महान व्यक्तित्व दिए हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इस राज्य को लालटेन के अंधेरे में झोंक दिया था। अब वही लोग फिर से सत्ता में लौटने का सपना देख रहे हैं।

"मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार विकास की ऊंचाइयां छू रहा है"

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और बिहार तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज हर गरीब के घर में रसोई गैस, हर किसान के खाते में सम्मान निधि और हर जरूरतमंद को मुफ्त राशन मिल रहा है। लेकिन जो लोग पहले चारा घोटाला कर चुके हैं, वे मौका मिलने पर गरीबों का हक भी छीन लेंगे, इसलिए जनता को सतर्क रहना चाहिए।

"रामभक्तों पर गोली चलाने वालों से सावधान रहें"

कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी पर आस्था विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सीएम योगी ने कहा, “इन पार्टियों ने रामभक्तों पर गोली चलवाई, राम मंदिर के निर्माण का विरोध किया, और अब जनता को फिर से गुमराह करने निकले हैं।” उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है, और सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का निर्माण भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।

"बिहार अब लालटेन की नहीं, विकास की रोशनी में"

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार अब लालटेन की धुंधली रोशनी से निकलकर विकास की उजली रोशनी में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि बैकुंठपुर विधानसभा में विकास की रफ्तार और तेज हो सके।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने गोरखपुर सिक्सलेन फ्लाईओवर निर्माण का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी 

“यह चुनाव बिहार के सम्मान, विकास और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन का चुनाव है”

"यह चुनाव अपराध और भ्रष्टाचार खत्म करने का है" सीएम योगी ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले दो दशकों में विकास की मजबूत नींव रखी है। अब जनता को मिलजुलकर उसे और आगे बढ़ाना है। उन्होंने भीड़ से सवाल किया, “क्या आप फिर से अपराध, अराजकता और अपहरण वाले दिन देखना चाहते हैं?” जनता ने जोरदार ‘नहीं’ के नारे लगाए। योगी ने कहा कि यह चुनाव बिहार को आगे बढ़ाने और अपराध-भ्रष्टाचार के अंधकार को मिटाने का चुनाव है। उन्होंने भरोसा जताया कि बैकुंठपुर की जनता इस बार भी एनडीए की प्रचंड जीत से इतिहास रचेगी।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव में सीएम योगी का जोरदार प्रचार, कहा- 'जो चारा खा गए वे गरीबों का राशन भी खा जाएंगे'

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?