Gorakhpur Flyover Update: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बन रहे पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर के निर्माण का निरीक्षण किया और धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए।
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम टीपीनगर चौक से पैडलेगंज मार्ग पर बन रहे गोरखपुर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फ्लाईओवर के पिलर नंबर 62-63 और 18-19 के पास निर्माण की प्रगति देखी। काम की गति उम्मीद से धीमी देखकर सीएम योगी ने नाराजगी जताई और कार्यदायी संस्था (Executive Body) के अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मानसून खत्म होने के बाद मौसम काम के लिए बिल्कुल अनुकूल था, फिर भी निर्माण में तेजी नहीं आई। सीएम ने सवाल किया कि आखिर इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया। अधिकारियों के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था, जिस पर सीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि संसाधन, मैनपॉवर और मशीनें बढ़ाकर काम को तय समय सीमा में पूरा किया जाए।
429 करोड़ की लागत से बन रहा सिक्सलेन फ्लाईओवर
बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के बाद मंगलवार शाम सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे। वे सबसे पहले नहर रोड स्थित आजाद चौक पहुंचे और पिलर नंबर 62-63 के पास रुककर फ्लाईओवर की ताज़ा स्थिति की जानकारी ली। यह फ्लाईओवर 429 करोड़ 49 लाख रुपये की लागत से बन रहा है। इसका निर्माण फरवरी 2023 में शुरू हुआ था और जनवरी 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि 2.6 किलोमीटर लंबे और 77 पिलर वाले इस फ्लाईओवर की 72% से अधिक भौतिक प्रगति हो चुकी है। सीएम योगी ने सख्त लहजे में कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा होना चाहिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि पिलर पर स्लैब डालते वक्त सभी सुरक्षा और सेफ्टी उपायों का पूरा ध्यान रखा जाए।
फ्लाईओवर के नीचे सुंदरीकरण और जलजमाव रोकने के निर्देश
पिलर नंबर 18-19 के पास निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लाईओवर और इसके नीचे की सर्विस रोड पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि पिलर के नीचे खाली जगह का अयोध्या की तर्ज पर सुंदरीकरण किया जाए। सीएम ने यह भी कहा कि सड़कों का स्लोप नाले की तरफ रखा जाए ताकि पानी आसानी से बह सके। नालों में कचरा जाने से रोकने के लिए जगह-जगह जालियां लगाई जाएं। उन्होंने आदेश दिया कि फ्लाईओवर के नीचे दोनों ओर ड्रेन और नालों पर स्लैब डालने का काम एक महीने में पूरा हो जाना चाहिए। साथ ही, सर्विस रोड और नालों के अलाइनमेंट पर विशेष ध्यान देने को कहा ताकि किसी भी स्थिति में जलजमाव न हो।
55 पिलर पर स्लैब का काम पूरा
सीएम योगी ने फ्लाईओवर के ड्राइंग मैप को भी देखा और स्लैब के काम की जानकारी ली। सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि 77 में से 55 पिलर पर स्लैब डल चुके हैं और जनवरी 2026 तक शेष पिलर पर भी काम पूरा हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क के दोनों तरफ नालों की स्थिति का भी जायजा लिया। इस मौके पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, भाजपा महानगर संयोजक राजेश गुप्ता के साथ ही प्रशासन, पुलिस, सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और जीडीए के अधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- डालीबाग में गरीबों को मिला अपना घर: योगी सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई जमीन पर बनाए 10.70 लाख के EWS फ्लैट
इसे भी पढ़ें- गन्ना किसानों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा: 30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ा समर्थन मूल्य, 21 मिलों में शुरू हुई पेराई
