उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र 2025-26 शुरू हो गया है। 21 चीनी मिलों ने कार्य आरंभ किया और 53 मिलों ने गन्ना खरीद हेतु इण्डेन्ट जारी किया है। योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि की है और समय पर भुगतान के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ। योगी सरकार द्वारा हाल ही में गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि किए जाने के बाद प्रदेश में पेराई सत्र 2025-26 की शुरुआत हो गई है। इस बढ़ोतरी से राज्य के लाखों गन्ना किसानों में उत्साह का माहौल है।
प्रदेश की 21 चीनी मिलों में पेराई शुरू, 53 मिलों ने किया गन्ना खरीद का इण्डेन्ट जारी
गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस. ने बताया कि प्रदेश की 21 चीनी मिलों में पेराई कार्य प्रारंभ हो चुका है। इनमें सहकारी क्षेत्र की 01 और निजी क्षेत्र की 20 चीनी मिलें शामिल हैं। प्रदेश की कुल 53 चीनी मिलों ने गन्ना खरीद के लिए इण्डेन्ट जारी कर दिया है।
विभिन्न परिक्षेत्रों में शुरू हुआ गन्ना पेराई कार्य
अब तक जिन क्षेत्रों में पेराई कार्य शुरू हुआ है, उनमें शामिल हैं-
- सहारनपुर परिक्षेत्र: 5 चीनी मिलें
- मेरठ परिक्षेत्र: 8 चीनी मिलें
- मुरादाबाद परिक्षेत्र: 2 चीनी मिलें
- लखनऊ परिक्षेत्र: 6 चीनी मिलें
इसके अलावा, अन्य 32 चीनी मिलों ने भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और अगले कुछ दिनों में उनका संचालन शुरू हो जाएगा। वहीं शेष 69 चीनी मिलें भी जल्द ही पेराई शुरू करेंगी।
गन्ना मूल्य का समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश
गन्ना आयुक्त ने बताया कि गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान के लिए सभी चीनी मिलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मिलों ने वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 के अंतर्गत गन्ना मूल्य का भुगतान भी शुरू कर दिया है। सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को समय पर भुगतान मिले, जिससे वे अपनी अगली फसल की तैयारी आसानी से कर सकें।
समय पर पेराई से किसानों को गेहूं बुवाई में होगी सहूलियत
योगी सरकार का मानना है कि चीनी मिलों के समय पर संचालन से खेत जल्दी खाली होंगे, जिससे किसानों को गेहूं की बुवाई में आसानी होगी। यह कदम न केवल गन्ना किसानों के लिए राहत है, बल्कि पूरे कृषि चक्र को सुचारू रखने में मदद करेगा।
