हजरतगंज के डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर बने 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैट की चाबियां आज सीएम योगी आदित्यनाथ सौंपेंगे। 10.70 लाख रुपये कीमत वाले ये फ्लैट सरदार पटेल आवासीय योजना के तहत बनाए गए हैं। 8000 लोगों ने आवेदन किया था।

लखनऊ। हजरतगंज में माफिया मुख्तार से खाली कराई जमीन पर बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट की चाबी आज सीएम योगी करेंगे सौंप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हजरतगंज के डालीबाग इलाके में माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर बने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के फ्लैट की चाबियां लाभार्थियों को सौंपेंगे। यह कार्यक्रम डीजीपी आवास के सामने स्थित एकता वन में आयोजित होगा। इन फ्लैट्स को सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत बनाया गया है।

72 EWS फ्लैट- गरीबों के लिए बड़ा उपहार

कुल 72 फ्लैट बनाए गए हैं, जिनकी कीमत 10.70 लाख रुपये निर्धारित की गई है। मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद लाभार्थियों का चयन किया गया। यह योजना मुख्यमंत्री योगी की ‘जीरो टॉलरेंस फॉर माफिया’ नीति का हिस्सा है, जिसके तहत अवैध कब्जों को हटाकर गरीबों के लिए आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

डालीबाग की 2,322 वर्गमीटर जमीन को किया गया माफिया से मुक्त

एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार के कब्जे से लगभग 2,322 वर्गमीटर भूमि को मुक्त कराया गया था। यहीं पर अब सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत आधुनिक ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए गए हैं।

ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर में बने 3 ब्लॉक, हर फ्लैट 36.65 वर्गमीटर का

एलडीए वीसी ने बताया कि इस योजना में ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के तहत 3 ब्लॉक बनाए गए हैं। हर फ्लैट का क्षेत्रफल 36.65 वर्गमीटर है। योजना में स्वच्छ जल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था और दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधाएं दी गई हैं। बाह्य विकास कार्यों में सड़क और पार्क का निर्माण भी पूरा किया गया है।

प्रधान लोकेशन- शहर के प्रमुख इलाकों से कुछ ही मिनट की दूरी

यह आवासीय योजना 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर स्थित है। यहां से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज चौराहा महज 5 से 10 मिनट की दूरी पर हैं, जिससे यह योजना लोकेशन के लिहाज से बेहद प्राइम मानी जा रही है।

8000 लोगों ने किया आवेदन, लॉटरी से हुआ चयन

एलडीए द्वारा 4 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चलाई गई थी। पंजीकरण अवधि समाप्त होने तक लगभग 8000 लोगों ने आवेदन किया। मंगलवार को लॉटरी निकालकर पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया। मुख्यमंत्री योगी बुधवार को उन्हें फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे, जिससे गरीबों के सपनों का घर साकार होगा।

YouTube video player