बिहार चुनाव के पहले चरण में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा से गोपालगंज तक रोड शो और जनसभाओं के जरिए एनडीए के लिए माहौल बनाया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अपराध और भ्रष्टाचार खत्म कर बिहार को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने का है।

दरभंगा/समस्तीपुर/लखीसराय/गोपालगंज। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो और जनसभाओं के जरिए एनडीए प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाया। सीएम योगी ने कहा कि यह चुनाव बिहार को आगे बढ़ाने और अपराध-भ्रष्टाचार के अंधकार को मिटाने का चुनाव है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा — “जो पहले पशुओं का चारा खा गए, वे गरीबों का राशन भी खा जाएंगे।” उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक बिहार में अपराधी राज करते थे, अधिकारी डरते थे और जनता पलायन करती थी, लेकिन अब बिहार विकास की उजली रोशनी में आगे बढ़ रहा है।

दरभंगा में रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

सुबह दरभंगा में योगी आदित्यनाथ के रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। लोहिया चौक से मछली चौक तक चले इस भव्य रोड शो में लोग छतों और सड़कों से “योगी योगी”, “जय श्री राम”, “हर हर महादेव”, “मिथिला धाम की जय” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। लोगों में सीएम योगी को देखने और मिलने की भारी उत्सुकता रही। उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा।

मोहिउद्दीननगर में सीएम योगी बोले- 'चारा घोटाले वाले गरीबों का हित नहीं कर सकते'

सीएम योगी ने समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने RJD और कांग्रेस गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि “जो गरीबों के हक पर डकैती डालते हैं और पशुओं का चारा खा गए, वे कभी बिहार का भला नहीं कर सकते।” सीएम ने कहा कि इन पार्टियों ने बिहार को जंगलराज और अपराध की राजधानी बना दिया था।

रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को जनता नहीं भूलेगी- योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने राम मंदिर आंदोलन का विरोध किया और रामभक्तों पर गोली चलाई। उन्होंने कहा कि आज वही लोग छठ मैया और भारत की संस्कृति पर सवाल उठा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा

अयोध्या में राम मंदिर और सीतामढ़ी में मां जानकी का मंदिर बनना भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।

समाजवादी पार्टी पर तंज- 'यूपी का नाम ही नहीं, पहचान भी बदल दी'

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की जनता ने उन्हें बार-बार खारिज किया। उन्होंने कहा-

हमने सिर्फ नाम नहीं, काम से उत्तर प्रदेश की पहचान दुनिया में बनाई है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब मोहिउद्दीननगर का नाम मोहन नगर करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए ताकि गुलामी के प्रतीक नामों को समाप्त किया जा सके।

लखीसराय में सुशासन बनाम जंगलराज पर सीएम योगी का तीखा हमला

लखीसराय में एनडीए प्रत्याशी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा-

यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का है। जहां एनडीए है वहां विकास है, और जहां आरजेडी-कांग्रेस है, वहां गुंडाराज।

उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को लूटा और माफिया को संरक्षण दिया।

बिहार के विकास की नई कहानी- मखाना से लेकर वॉटरवे तक

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। पिछले दो दशकों में बिहार ने सड़क, रेल, एयरपोर्ट और वॉटरवे के क्षेत्र में बड़ी प्रगति की है। उन्होंने कहा कि बिहार के उत्पाद- मखाना, फल-सब्जियां, वैश्विक बाजार में पहचान बना रहे हैं, जिससे किसान और व्यापारी दोनों आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

गोपालगंज के बैकुंठपुर में उमड़ी भीड़, विपक्ष पर सीएम योगी का वार

गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में सीएम योगी ने विशाल जनसभा की। उन्होंने कहा-

जो पहले चारा खा गए, वे गरीबों का राशन भी खा जाएंगे।

सीएम ने कहा कि आरजेडी-कांग्रेस के शासन में बिहार जातीय हिंसा, अपहरण और अपराध की राजधानी बन गया था, पर अब जनता विकास चाहती है।

'यह चुनाव बिहार को आगे बढ़ाने और अपराध मिटाने का चुनाव है'- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से कहा- “क्या आप फिर से अपराध और अराजकता के दिन देखना चाहते हैं?” भीड़ ने जोरदार ‘नहीं’ के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के भविष्य, विकास और सुशासन की रक्षा का चुनाव है। बिहार की जनता हमेशा सत्य के साथ रही है, और इस बार फिर एनडीए की प्रचंड जीत से नया इतिहास रचने जा रही है।