UP में रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, हर मंडल में तैयार हो रहे डिटेंशन सेंटर

Published : Dec 04, 2025, 11:24 AM IST
Yogi Government action UP rohingya bangladeshi intruders detention centers

सार

योगी सरकार ने UP में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। 17 नगर निकायों को संदिग्ध विदेशी नागरिकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनाने और फर्जी दस्तावेजों की जांच तेज कर दी गई है।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ निर्णायक अभियान शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 17 नगर निकायों से कहा है कि वे अपने यहां काम कर रहे सभी संदिग्ध विदेशी नागरिकों की तुरंत सूची तैयार करें। सरकार का उद्देश्य है कि फर्जी दस्तावेज बनाकर यूपी में बसने की कोशिश कर रहे किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए।

हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनने की तैयारी तेज

राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों और पुलिस महानिरीक्षकों को पहले चरण में डिटेंशन सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इन सेंटरों में अवैध विदेशी नागरिकों को तब तक रखा जाएगा, जब तक उन्हें उनके मूल देश भेजने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। जिलों में खाली सरकारी भवन, सामुदायिक केंद्र, पुलिस लाइन और थानों को चिन्हित किया जा रहा है। इन्हें हाई-सिक्योरिटी जगह के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि वहां रहने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।

दस्तावेजों की गहन जांच से उजागर होंगे फर्जी पहचानपत्र

सरकार की जांच में सामने आया है कि कई रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिक भारतीय पहचान पत्र बनवाकर खुद को स्थानीय निवासी दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इसी कारण संदिग्ध दस्तावेजों का बड़े पैमाने पर सत्यापन शुरू किया गया है।

उत्तर प्रदेश में बनने वाले डिटेंशन सेंटर भी अन्य राज्यों की तरह प्रशासन और पुलिस की संयुक्त निगरानी में चलाए जाएंगे, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक