
गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह का भव्य शुभारंभ गुरुवार (4 दिसंबर) सुबह 9:30 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं एसडीआरएफ के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट योगेंद्र डिमरी मौजूद रहे।
महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के क्रीड़ांगन में आयोजित यह कार्यक्रम पूर्वांचल का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अकादमिक आयोजन माना जाता है। यह आयोजन 7 दिनों तक चलेगा, जिसमें कई प्रकार की शैक्षिक और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
अकादमिक प्रतियोगिताओं में गोरखपुर मंडल के 125 से अधिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हिस्सा लेते हैं। वहीं भाषण, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल जैसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी भाग लेते हैं।
शोभा यात्रा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद परिसर से शुरू होकर तय मार्ग से गुजरते हुए जिला परिषद रोड पर बने शताब्दी द्वार के रास्ते वापस परिषद परिसर में लौटेगी। उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए एक हजार से अधिक शिक्षक, कर्मचारी और स्वयंसेवक लगातार तैयारियों में लगे रहे।
शोभा यात्रा में अनुशासित पथ संचलन के साथ-साथ जन-जागरण से जुड़ी आकर्षक झांकियां और नारे मुख्य आकर्षण होंगे। ये झांकियां समाजिक सरोकार, शिक्षा और संस्कृति का संदेश भी देंगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।