CM योगी आदित्यनाथ ने किया महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह का भव्य शुभारंभ

Published : Dec 04, 2025, 11:08 AM IST
CM Yogi Adityanath inaugurate Maharana Pratap Shiksha Parishad Gorakhpur Founder Week

सार

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। 7 दिवसीय इस कार्यक्रम में 125+ संस्थान भाग लेंगे। शोभा यात्रा, झांकियां और राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताएं इस समारोह का मुख्य आकर्षण हैं।

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह का भव्य शुभारंभ गुरुवार (4 दिसंबर) सुबह 9:30 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं एसडीआरएफ के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट योगेंद्र डिमरी मौजूद रहे।

पूर्वांचल का सबसे बड़ा अकादमिक समारोह

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के क्रीड़ांगन में आयोजित यह कार्यक्रम पूर्वांचल का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अकादमिक आयोजन माना जाता है। यह आयोजन 7 दिनों तक चलेगा, जिसमें कई प्रकार की शैक्षिक और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

125 से अधिक संस्थानों की भागीदारी

अकादमिक प्रतियोगिताओं में गोरखपुर मंडल के 125 से अधिक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हिस्सा लेते हैं। वहीं भाषण, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल जैसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी भाग लेते हैं।

शोभा यात्रा रहेगी मुख्य आकर्षण

शोभा यात्रा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद परिसर से शुरू होकर तय मार्ग से गुजरते हुए जिला परिषद रोड पर बने शताब्दी द्वार के रास्ते वापस परिषद परिसर में लौटेगी। उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए एक हजार से अधिक शिक्षक, कर्मचारी और स्वयंसेवक लगातार तैयारियों में लगे रहे।

झांकियों के माध्यम से जन-जागरण का संदेश

शोभा यात्रा में अनुशासित पथ संचलन के साथ-साथ जन-जागरण से जुड़ी आकर्षक झांकियां और नारे मुख्य आकर्षण होंगे। ये झांकियां समाजिक सरोकार, शिक्षा और संस्कृति का संदेश भी देंगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?
यूपी विधान परिषद मतदाता सूची 2025: नाम जोड़ने और संशोधन की प्रक्रिया शुरू, अंतिम लिस्ट 6 जनवरी को