UP की दुखद खबर: योगी सरकार में मंत्री के भाई की अस्पताल की लाइन में खड़े-खड़े मौत

Published : Dec 21, 2025, 11:26 AM IST
 baby rani mourya brother Umesh Kumar dies in agra

सार

Agra News : यूपी की मंत्री बेबी रानी मौर्य के भाई उमेश कुमार का आगरा जिला अस्पताल में निधन हो गया। वे ब्लड सैंपल देने के लिए लाइन में खड़े थे, जब वे अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिसे एक दुखद खबर सामने आई है। जहां योगी आदित्यनाथ सरकार में महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य के भाई उमेश कुमार की जिला अस्पताल में मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि वह अपना ब्लड सैंपल देने के लिए हॉस्पिटल की लाइन में खड़े थे, इसी दौरान वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े और उनकी सांसे थम गईं।

मंत्री बेबी रानी मौर्य ने खुद बताई भाई की मौत की खबर

दरअसल, उमेश कुमार बेचैनी होने और अचानक से पेट में ज्यादा दर्द होने के कारण वह शनिवार को खुद स्कूटर चलाकर आगरा जिला अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान डॉक्टर को दिखाने के बाद वह ब्लड सैंपल देने के लिए लाइन में खड़े थे। तभी उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और गश खाकर गिर पड़े। इसके बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया और पूरा मेडिकल स्टॉप वहां पर आ पहुंचा। आनन-फानन में उन्हें उठाकर एडमिट किया गया, सीपीआर दी गई, लेकिन उनकी जान जा चुकी थी। निधन की पुष्टि खुद मंत्री बेबी रानी मौर्य ने की है। देर शाम उमेश कुमार का ताजगंज के श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया है।

आगरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताई पूरी कहानी

आगरा जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि शुरुआती लक्षणों के आधार पर उमेश कुमार की हार्ट अटैक के आया था, इसी कारण से उनकी मौत हुई है। वह सुबह जब अस्पताल आए तो डॉक्टर ने उनका ब्लड प्रेशर की जांच की और फिर उनको अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा। इसके बाद उन्हें ECG और खून की जांच कराने के लिए भेज दिया गया। यहां उनका ECG कराया गया, लेकिन ईसीजी में हार्ट अटैक के लक्षण पता नहीं चले तो उमेश कुमार ब्लड की जांच कराने के लिए लाइन में लग गए। तभी वह अचानक  से गिर पड़े, उन्हें भर्ती किया गया, बचाने के लिए तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन वह नहीं बच सके।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

KGMU Love Jihad Case: डॉक्टर ने रखी धर्म बदलने की शर्त, टूट गई रेजिडेंट डॉक्टर
'एक-दूसरे के बिना रह ही नहीं सकते माफिया और सपा', केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला