योगी सरकार की नीतियों से बदली यूपी की तस्वीर, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बना देश का टॉप अचीवर

Published : Dec 25, 2025, 09:32 AM IST
Yogi Government policies ease of doing business UP top achiever state

सार

उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश का टॉप अचीवर स्टेट बना है। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन में अग्रणी भूमिका के साथ एग्रीटेक, फिनटेक, डिफेंस और भविष्य की तकनीकों में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश का टॉप अचीवर स्टेट बनकर उभरा है। बीते लगभग नौ वर्षों में प्रदेश ने आर्थिक और औद्योगिक विकास की दिशा में ऐसी प्रगति की है, जिसने उसे देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।

उत्पादन, निवेश और नवाचार में नई पहचान

बुधवार को विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब केवल आबादी वाला राज्य नहीं, बल्कि उत्पादन, निवेश और नवाचार का बड़ा केंद्र बन चुका है। उन्होंने बताया कि आज देश में बनने वाले कुल मोबाइल फोन का लगभग 55 प्रतिशत उत्पादन उत्तर प्रदेश में हो रहा है। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के कुल उत्पादन का करीब 60 प्रतिशत हिस्सा भी प्रदेश में तैयार किया जा रहा है।

मजबूत नीतियों और निवेश अनुकूल माहौल का परिणाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह परिवर्तन सुनियोजित औद्योगिक नीतियों, मजबूत प्रशासनिक ढांचे और निवेशकों के अनुकूल वातावरण का नतीजा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश को टॉप अचीवर घोषित किया जाना इस बात का प्रमाण है कि सरकार ने उद्योगों के लिए भरोसेमंद व्यवस्था तैयार की है।

सिंगल विंडो सिस्टम से बढ़ा निवेशकों का भरोसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, समयबद्ध स्वीकृतियां और पारदर्शी प्रक्रियाएं लागू की हैं। इन सुधारों से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है और बड़े पैमाने पर घरेलू व विदेशी निवेश उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हुआ है।

शिक्षा, कौशल और स्टार्टअप से युवाओं को मिला अवसर

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया जैसी योजनाओं को प्रदेश में जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। इससे युवाओं को आधुनिक स्किल्स से जोड़ा गया है और रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं।

भविष्य की तकनीकों में तेजी से आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर, साइबर सिक्योरिटी, रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे भविष्य उन्मुख क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन सेक्टरों में निवेश और नवाचार से प्रदेश की औद्योगिक क्षमता लगातार मजबूत हो रही है।

एग्रीटेक से लेकर डिफेंस और स्पोर्ट्स सेक्टर तक विस्तार

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश ने एग्रीटेक, फिनटेक, डीपटेक, हेल्थटेक, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, डिफेंस, मैन्युफैक्चरिंग और स्पोर्ट्स सेक्टर में भी नया आयाम हासिल किया है। तेजी से बढ़ते इन क्षेत्रों के साथ उत्तर प्रदेश अब विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा कदम, पूर्वांचल में माइक्रो इरिगेशन से बढ़ेगी सिंचाई क्षमता
योगी सरकार की नीतियों का असर, EPI 2024 में उत्तर प्रदेश की बड़ी छलांग