21 फरवरी को योगी सरकार पेश करेगी दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट, इन बिंदुओं पर रखा जाएगा ध्यान

योगी सरकार अपने बजट को पेश करने को लेकर तैयारी में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि 21 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। इस बीच विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में लगा है।

लखनऊ: प्रदेश सरकार के द्वारा 20 फरवरी से विधानमंडल का बजट सत्र आहूत करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद माना जा रहा है कि 21 फरवरी को योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेगी। सरकार बजट पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए कई ऐलान कर सकती है। योगी कैबिनेट के द्वारा सोमवार को विधानमंडल का सत्र आहूत करने को लेकर प्रस्ताव को बाई सर्कुलेशन मंजूर किया गया।

21 फरवरी को होगा बजट प्रस्ताव पेश

Latest Videos

आपको बता दें कि विधानमंडल का सत्र 20 फरवरी से आहूत होगा। नियम के अनुसार सत्र को आहूत करने से 15 दिन पहले नोटिस जारी करना होता है। इसी के लिहाज से सोमवार को विधानमंडल के बजट सत्र के प्रस्ताव को कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन मंजूर किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 20 फरवरी को पहले दिन अभिभाषण पेश करेगी। अपना दल विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के कारण शोक प्रस्ताव के बाद यह सदन स्थगित हो जाएघा। इसके बाद 21 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वितीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे।

बजट में कई बातों का रखा जाएगा खास ध्यान

माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार बजट में कई खास बातों का ध्यान रखेगी। माना जा रहा है कि सरकार करीब सात लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है। बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों का ध्यान रखा जाएगा। इसी के साथ भाजपा की ओर से जारी किए गए लोक कल्याण संकल्प पत्र के मुद्दों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। सरकार की ओर से दूसरे बजट में उपलब्धियां और इन्वेस्टर्स समिट की सफलता को बताने की तैयारी भी कर रही है। इस बीच विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। विपक्ष रामचरितमानस को लेकर खड़े विवाद, जातीय जनगणना, बेरोजगारी, महंगाई समेत कई अहम मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है।

गोरखपुर: टूटी शादी तो प्रेमी के घर सामान लेकर पहुंच गई युवती, जमकर किया हंगामा

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी