21 फरवरी को योगी सरकार पेश करेगी दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट, इन बिंदुओं पर रखा जाएगा ध्यान

Published : Feb 07, 2023, 12:26 PM IST
Yogi Adityanath

सार

योगी सरकार अपने बजट को पेश करने को लेकर तैयारी में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि 21 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। इस बीच विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में लगा है।

लखनऊ: प्रदेश सरकार के द्वारा 20 फरवरी से विधानमंडल का बजट सत्र आहूत करने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद माना जा रहा है कि 21 फरवरी को योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेगी। सरकार बजट पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए कई ऐलान कर सकती है। योगी कैबिनेट के द्वारा सोमवार को विधानमंडल का सत्र आहूत करने को लेकर प्रस्ताव को बाई सर्कुलेशन मंजूर किया गया।

21 फरवरी को होगा बजट प्रस्ताव पेश

आपको बता दें कि विधानमंडल का सत्र 20 फरवरी से आहूत होगा। नियम के अनुसार सत्र को आहूत करने से 15 दिन पहले नोटिस जारी करना होता है। इसी के लिहाज से सोमवार को विधानमंडल के बजट सत्र के प्रस्ताव को कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन मंजूर किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 20 फरवरी को पहले दिन अभिभाषण पेश करेगी। अपना दल विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के कारण शोक प्रस्ताव के बाद यह सदन स्थगित हो जाएघा। इसके बाद 21 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वितीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे।

बजट में कई बातों का रखा जाएगा खास ध्यान

माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार बजट में कई खास बातों का ध्यान रखेगी। माना जा रहा है कि सरकार करीब सात लाख करोड़ का बजट पेश कर सकती है। बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों का ध्यान रखा जाएगा। इसी के साथ भाजपा की ओर से जारी किए गए लोक कल्याण संकल्प पत्र के मुद्दों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। सरकार की ओर से दूसरे बजट में उपलब्धियां और इन्वेस्टर्स समिट की सफलता को बताने की तैयारी भी कर रही है। इस बीच विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। विपक्ष रामचरितमानस को लेकर खड़े विवाद, जातीय जनगणना, बेरोजगारी, महंगाई समेत कई अहम मुद्दों को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है।

गोरखपुर: टूटी शादी तो प्रेमी के घर सामान लेकर पहुंच गई युवती, जमकर किया हंगामा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP-CAMP से बदलेगी हवा की सेहत: 304 मिलियन डॉलर की परियोजना से प्रदूषण पर नियंत्रण
महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात