2025 में बदला बुंदेलखंड का नक्शा, डिफेंस कॉरिडोर से सोलर पार्क तक योगी सरकार की बड़ी पहल

Published : Dec 21, 2025, 06:38 PM IST
Yogi Adityanath UP Government Bundelkhand development

सार

योगी सरकार के प्रयासों से 2025 में बुंदेलखंड में विकास की रफ्तार तेज हुई है। डिफेंस कॉरिडोर, गरौठा सोलर पार्क, लिंक एक्सप्रेसवे और न्यू झांसी योजना जैसी परियोजनाएं जमीनी स्तर पर आकार ले रही हैं।

झांसी। योगी सरकार द्वारा बुंदेलखंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयास अब जमीनी स्तर पर साफ दिखाई देने लगे हैं। वर्ष 2025 में कई बड़ी परियोजनाओं ने गति पकड़ी है और उनके कार्यों में तेजी आई है। इन योजनाओं से बुंदेलखंड क्षेत्र में विकास की नई तस्वीर उभरती नजर आ रही है। डिफेंस कॉरिडोर, गरौठा सोलर पार्क, मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना न्यू झांसी फेज-1, जालौन-झांसी लिंक एक्सप्रेसवे और झांसी से ओरछा तक सड़क को फोर लेन करने जैसे कई अहम कार्यों पर सरकार ने ठोस कदम बढ़ाए हैं।

झांसी में डिफेंस कॉरिडोर परियोजना ने पकड़ी रफ्तार

झांसी के गरौठा क्षेत्र में विकसित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर के लिए ग्राम पंचायत झबरा के पास गुरसराय-एरच रोड पर 132/33 केवी का बिजली सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इससे डिफेंस कॉरिडोर को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। इसके साथ ही जुझारपुरा पेयजल परियोजना और आसपास के कई बिजली उपकेंद्रों को भी इसी सब स्टेशन से लाभ मिलेगा। इस सुविधा से डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण कार्यों में और तेजी आएगी।

डिफेंस इंडस्ट्री की इकाइयों की स्थापना शुरू

डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में बीडीएल (BDL) की यूनिट की स्थापना का कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा वर्ष 2025 में डब्ल्यूबी इलेक्ट्रॉनिक ने भी अपनी यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक 14 औद्योगिक इकाइयों को जमीन आवंटित की जा चुकी है। यह डिफेंस कॉरिडोर एरच, गेंदा कबूला, कठरी, लभेरा, इसकिल और झबरा गांवों की कुल 1034 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया जा रहा है।

गरौठा में 600 मेगावाट सोलर पार्क परियोजना को मिली गति

बुंदेलखंड को सोलर पावर हब के रूप में विकसित करने की योगी सरकार की योजना ने वर्ष 2025 में तेज रफ्तार पकड़ी है। झांसी जिले की गरौठा तहसील में बन रहे 600 मेगावाट के सोलर पावर पार्क के लिए सोलर पावर डेवलपर का चयन कर लिया गया है। जमीन से जुड़े लीज एग्रीमेंट का लगभग 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

2700 एकड़ में फैला सोलर पार्क, हजारों किसानों को फायदा

गरौठा सोलर पार्क लगभग 2700 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जा रहा है, जिसमें से 2650 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। इस परियोजना के लिए 2000 से अधिक किसानों से जमीन ली गई है, जबकि कुछ हिस्सा सरकारी भूमि का भी है। यह परियोजना सुजानपुरा, जलालपुरा, जसवंतपुरा, नदौरा, बरारु, पुरा, खदौरा और मोती कटरा गांवों में फैली हुई है।

ग्रिड सब स्टेशन और पावर सिस्टम पर भी तेजी से काम

गरौठा सोलर पार्क की स्थापना का कार्य टुस्को लिमिटेड को सौंपा गया है। कंपनी द्वारा सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 220/400 केवी ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना का काम भी तेज गति से चल रहा है, जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी गई है। वहीं, इंटरनल पावर एवाक्यूएशन सिस्टम के तहत दो पुलिंग सब स्टेशन की स्थापना का कार्य पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और नई कनेक्टिविटी

झांसी के रक्सा क्षेत्र में बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से जारी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए योगी सरकार ने जालौन से झांसी तक 115 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी है, जिससे औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

न्यू झांसी योजना और सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी

झांसी विकास प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना- न्यू झांसी फेज-1 की शुरुआत कर दी है और भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके अलावा झांसी से ओरछा के बीच सड़क को टू-लेन से फोर लेन करने के लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है।

अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण

वर्ष 2025 में अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास बने अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही कई अन्य योजनाएं और परियोजनाएं भी वर्ष 2025 में तेज गति से आगे बढ़ीं और धरातल पर आकार लेती नजर आईं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मिशन शक्ति से महिला सुरक्षा पर योगी सरकार का फोकस, 11 जिलों में बढ़ाए शक्ति सदन
योगी सरकार का IIT कानपुर के साथ डिजिटल कदम, अब मोबाइल से मिलेगा आयुष इलाज