One Tap-One Tree Campaign: यूपी में 1 जुलाई से चलेगा बड़ा अभियान, जानें क्या है योगी सरकार की मंशा?

Published : Jun 28, 2023, 11:02 PM IST
UP cm yogi adityanath

सार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 1 जुलाई से वन टैप-वन ट्री अभियान (One Tap-One Tree Campaign) की शुरूआत करेगी। प्रकृति को हरियाली युक्त बनाने और पर्यावरण को तरोताजा करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा।

One Tap-One Tree Campaign. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 1 जुलाई से वन टैप-वन ट्री अभियान चलाने जा रही है। यह अपनी तरह का प्रदेश में पहला और अनोखा अभियान होगा। इस कैंपेन की मदद से योगी सरकार पानी और पेड़ दोनों को बचाने की मुहिम चलाने वाली है। यह अभियान खासकर ग्रामीण इलाकों में चलाया जाएगा, जहां पानी और पर्यावरण को बचाने की मुहिम को अमली जामा पहनाया जाना है।

वन टैप-वन ट्री कैंपेन को लेकर क्या कहते हैं यूपी के अधिकारी

नमामि गंगे और ग्रामीण वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनुराग श्रीवास्तव के अनुसार बुधवार को विभागीय मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए हैं कि यह प्लांटेशन ड्राइव जल समितियों और दूसरे संगठनों की मदद से पूरी की जाएगी। यह कैंपेन 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई के बीच चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल समितियां प्रदेश के हर जिले, ब्लॉक और ग्राम पंचायत लेवल पर इस कैंपेन को चलाएंगी। इस दौरान कैंपेन के सदस्य पर्यावरण हित के कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। साथ ही जन जागरूकता बढ़ाने का काम किया जाएगा।

जल-शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने क्या कहा

यूपी क जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी सरकार सिर्फ मौजूदा हालात पर ही ध्यान नहीं दे रही बल्कि उनका उद्देश्य भविष्य को लेकर भी है। यह अभियान इसीलिए चलाया जा रहा है ताकि हमारा भविष्य भी सुरक्षित बने। उन्होंने कहा कि हमारा यही उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ियों को न सिर्फ शुद्ध पानी मिले बल्कि उन्हें सांस लेने के लिए बेहतर पर्यावरण भी मुहैया कराया जाए।

नमामि गंगे-ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग चलाएगा अभियान

यह अभियान नमामि गंगे-ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग चलाएगा। अधिकारियों की मानें तो मुख्यमंत्री पहले ही हर घर नल से जल योजना की शुरूआत कर चुके हैं और यह यह प्रोग्राम उसी कड़ी का हिस्सा है। सरकार का कहना है कि अब हमारी कोशिश है कि पेयजल के साथ ही पर्यावरण को भी बेहतर बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें

बड़ा हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आई त्रिपुरा रथयात्रा, 7 की मौत- कई घायल, PM Modi ने जताया दुःख

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान
कृषि चौपाल में किसानों ने बताया- योगी सरकार से मिली सुरक्षा, बिजली और बढ़ा गन्ना मूल्य कैसे बदल रहा जीवन