
स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाने के दौरान युवक ने पीछे से थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारकर युवक फरार होने का प्रयास करने लगा और इसी दौरान उसे दौड़ाकर कार्यकर्ताओं ने पीट दिया। बाद में युवक को पुलिस लेकर गई।
स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला करने की कोशिश की गई। माला पहनाने के दौरान पीछे से आए शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस बीच आरोपी को मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उसे दबोच लिया गया। इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और उसे लेकर रवाना हो गए। इस घटना के बाद माहौल गरमा गया और कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी देखी गई। ज्ञात हो कि स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को रायबरेली के गोल चौराहे पर पहुंचे हुए थे। यहां समर्थक फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आए युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।