संभल हिंसा में अरेस्ट ज़फर अली चंदौसी कोर्ट में हुए पेश, समर्थकों ने किया प्रदर्शन

Published : Mar 23, 2025, 11:09 PM IST
 up sambhal masjid dispute supreme court status report government claims public land

सार

Sambhal Violence मामले में Jama Masjid Sadar Chief ज़फर अली को Chandausi Court में पेश किया गया। SIT ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, समर्थकों ने रिहाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन। जानें पूरी अपडेट। 

Sambhal Violence: संभल (Sambhal) में 24 नवंबर को हुई हिंसा (Sambhal Violence) के मामले में जामा मस्जिद के सदर व शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख ज़फर अली (Zafar Ali) को अरेस्ट किए जाने के बाद चंदौसी कोर्ट में पेश किया गया। रविवार सुबह एसआईटी (SIT) ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद अरेस्ट कर मेडिकल जांच के लिए कोर्ट ले जाया गया। ज़फर को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ज़फर अली ने हिंसा भड़काने के आरोपों को किया खारिज

मीडिया से बातचीत में ज़फर अली ने स्पष्ट किया कि उनका हिंसा भड़काने से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा: मैंने हिंसा नहीं भड़काई। इसके बावजूद पुलिस उनकी भूमिका की जांच कर रही है।

समर्थकों का प्रदर्शन, पुलिस सतर्क

ज़फर अली की हिरासत की खबर मिलते ही उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए और उनकी रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए चंदौसी कोर्ट और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। संभल के सीओ अनुज चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग करती रही। चौधरी ने कहा कि इलाके में शांति बनी हुई है और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

संभल हिंसा: 12 FIR, 80 गिरफ्तारियां और 4,000 पेज की चार्जशीट

24 नवंबर को ASI की ओर से मुगलकालीन मस्जिद की जांच के दौरान हिंसा भड़क उठी थी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग घायल हुए थे। इस मामले में 12 FIR दर्ज की गई थीं और 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, 159 आरोपियों की पहचान हुई है। पुलिस का दावा है कि हिंसा में इस्तेमाल किए गए हथियार ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी और चेकोस्लोवाकिया में बने हुए थे।

इलाके में स्थिति सामान्य, पुलिस रख रही कड़ी नजर

हिंसा के बाद से इलाके में कोई नई घटना सामने नहीं आई है। होली के दौरान पुलिस ने विशेष सुरक्षा उपाय किए थे, जामा मस्जिद पर टारपुलिन लगाया ताकि कोई भी असामाजिक तत्व इसे नुकसान न पहुंचा सके।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ