‘आई लव मोहम्मद’ विवाद: बरेली जाने से रोके गए सपा सांसद बर्क, बोले- लोकतंत्र का गला घोंट रही है सरकार

Published : Oct 04, 2025, 03:27 PM IST
zia ur rehman barq bareilly i love muhammad controversy

सार

‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के बीच समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क बरेली जाने से रोके गए। बर्क ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। विपक्ष का आरोप – बीजेपी सरकार सच दबाने की कोशिश कर रही है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज शनिवार को नया विवाद उभर आया, जब ‘आई लव मोहम्मद’ नारे को लेकर बरेली में मचे बवाल के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के नेतृत्व में जा रहे प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया। बर्क ने इस कदम को “अलोकतांत्रिक और अन्यायपूर्ण” बताया और सरकार पर विपक्ष की आवाज़ दबाने का आरोप लगाया।

“जब हालात सामान्य हैं तो रोक क्यों?” – जिया उर रहमान बर्क

सांसद बर्क ने कहा, “जब बरेली प्रशासन और सरकार यह कह रही है कि सब कुछ सामान्य है, तो फिर हमें वहां जाने से क्यों रोका जा रहा है? हमारा उद्देश्य केवल पीड़ित परिवारों से मिलकर सच्चाई जानना और उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग करना था, न कि किसी तरह का विवाद खड़ा करना।”

वह सांसद इक़रा हसन, मोहिबुल्लाह नदवी और स्वयं जिया उर रहमान बर्क के साथ वरिष्ठ नेता हरेंद्र सिंह मलिक के आवास से बरेली के लिए निकले थे। यह दौरा विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे के निर्देश पर किया जा रहा था। लेकिन रास्ते में भारी पुलिस तैनाती कर पूरी टीम को रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ-मुंबई के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्लीपर वंदे भारत! जानें कब से शुरू होगी नई ट्रेन

“लोकतंत्र में विपक्ष को भी बोलने का अधिकार” – सपा सांसद अवधेश प्रसाद

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “सरकार बीजेपी के इशारे पर विपक्षी नेताओं को जनता से मिलने नहीं दे रही। लोकतंत्र में विपक्ष को भी वही अधिकार है जो सत्ताधारी दल को होता है। यह लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।” उन्होंने आरोप लगाया कि जो प्रतिनिधिमंडल सच्चाई सामने लाने, पीड़ितों की बात सुनने और न्याय की मांग करने निकला था, उसे ‘शांति भंग’ के नाम पर रोक दिया गया।

विधायक आताउर रहमान ने कहा – “जमीन पर सच्चाई जानना जरूरी”

सपा विधायक आताउर रहमान ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल ज़मीनी हकीकत जानना था ताकि उन लोगों की मदद की जा सके जिनके साथ पुलिस कार्रवाई में अन्याय हुआ है।

‘आई लव मोहम्मद’ नारे पर विवाद की पृष्ठभूमि भी जानिए

हाल ही में बरेली में दर्जनों युवाओं को ‘आई लव मोहम्मद’ नारा लगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। प्रशासन का कहना है कि स्थिति सामान्य है और कार्रवाई शांति बनाए रखने के लिए की गई। वहीं विपक्ष का आरोप है कि सरकार साम्प्रदायिक भेदभाव कर रही है और निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।फिलहाल सपाई प्रतिनिधिमंडल की एंट्री पर रोक के साथ यह मामला और गरमाता जा रहा है, जबकि प्रशासन स्थिति को “पूरी तरह नियंत्रण में” बता रहा है।

यह भी पढ़ें: संभल मस्जिद मामला: हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने से इनकार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल, पति ने MMS बनाकर सोशल मीडिया पर उड़ाई इज्जत