व्रत में चिकन खिला दिया! लखनऊ में Zomato की डिलीवरी ने बिगाड़ा मामला, पुलिस में शिकायत

Published : Jul 21, 2025, 01:49 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 02:30 PM IST
zomato controversy lucknow delivered instead of paneer

सार

Zomato Controversy Lucknow: सावन व्रत में पनीर ऑर्डर करने पर चिकन डिलीवरी का मामला सामने आया है। खाने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ी और धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगा। शिकायत दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।

Zomato food delivery mistake: लखनऊ के गोमती नगर इलाके में स्थित चाइनीज वॉक नामक एक रेस्टोरेंट से Zomato के जरिए मनीष तिवारी और उनके दोस्त विशाल शर्मा ने पनीर काली मिर्च ड्राई का ऑर्डर दिया। लेकिन जब खाना परोसा गया तो स्वाद और बनावट देखकर उन्हें संदेह हुआ और जांच करने पर सामने आया कि वह डिश दरअसल चिकन काली मिर्च थी।

व्रत में मांसाहार! तबीयत बिगड़ी, भावनाएं आहत

मनीष और विशाल दोनों सावन व्रत में थे और पूर्ण शाकाहारी भोजन कर रहे थे। चिकन खाते ही विशाल की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें लगातार उल्टियां होने लगीं। मनीष ने इसे न केवल लापरवाही, बल्कि धार्मिक आस्था का अपमान बताया।

यह भी पढ़ें: 21 साल की लड़की खा रही थी बाल, ऑपरेशन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

रेस्टोरेंट ने मानी गलती, लेकिन क्या इतना कहना काफी है?

घटना के बाद जब युवक रेस्टोरेंट पहुंचे, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने गलती मान ली और कहा कि ऑर्डर में गड़बड़ी हो गई थी। लेकिन मनीष और विशाल ने साफ कहा कि इस तरह की गलती माफ करने लायक नहीं है, खासकर जब धर्म और स्वास्थ्य दोनों दांव पर हों।

FIR दर्ज, वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर भी मचा हड़कंप

मनीष तिवारी ने विभूतिखंड थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर लिया है। जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है।

क्या Zomato जैसे ऐप्स पर भरोसा करना सुरक्षित है?

यह घटना एक बार फिर इस बात पर सवाल उठा रही है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स की निगरानी व्यवस्था कितनी प्रभावी है। जब सावन जैसे धार्मिक समय में लोग खास परहेज़ करते हैं, तो इस तरह की गलती किसी एक व्यक्ति की नहीं, सिस्टम की असफलता कही जा सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिकायतकर्ता दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP: 6 दिन तक बरसेगा पानी! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर