
Stomach Hairball Case: शायद यह सुनकर आप चौंक जाएं, लेकिन उत्तर प्रदेश की एक 21 वर्षीय युवती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिसे बचपन से ही बाल खाने की आदत लग गई थी। यह मामला कौशांबी जिले की अंडवा पश्चिम शरीरा सरसावा गांव की रहने वाली मंजू (काल्पनिक नाम) का है, जिसे लम्बे समय से मानसिक तनाव और व्यवहारगत समस्याएं थीं। समय के साथ वह अपने ही घर में मां और बहनों के बाल नोचकर खाने लगी। यह आदत उसके जीवन के लिए एक गंभीर खतरा बन गई।
शुरुआत में मंजू को पेट दर्द की मामूली शिकायत होती रही, लेकिन कुछ समय बाद यह दर्द असहनीय हो गया। उसे भूख नहीं लगती थी, बार-बार उल्टी होने लगी और उसका वजन तेजी से घटने लगा। परेशान परिवार उसे कई डॉक्टरों के पास लेकर गया, लेकिन सही बीमारी पकड़ में नहीं आई। कई जगह अल्ट्रासाउंड और जांच कराई गईं, फिर भी कोई समाधान नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: इस गांव की लड़की ने बनाया ऐसा मॉडल, जापान तक गूंज गई कामयाबी
मंजू की स्थिति गंभीर होती जा रही थी, पर उसकी हालत देखकर कोई भी डॉक्टर ऑपरेशन के लिए तैयार नहीं हो रहा था। आखिर में परिजन उसे प्रयागराज के नारायण स्वरूप अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने मामला समझते ही फौरन निर्णय लिया।
ऑपरेशन में डॉक्टरों को मंजू के पेट में खाने की थैली से करीब आधा किलो बालों का एक बड़ा गुच्छा निकालना पड़ा, जिसे चिकित्सा भाषा में ट्राइकोबेजोर (Trichobezoar) कहा जाता है। यह गुच्छा लगभग 1.5 फीट लंबा और 10 सेंटीमीटर मोटा था। दो घंटे तक चली इस जटिल सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने खाने की थैली को खोला, बालों का गुच्छा निकाला, आंतों को साफ किया और फिर थैली को रिपेयर कर बंद किया।
ऑपरेशन के बाद मंजू की हालत पूरी तरह सामान्य है। सबसे राहत की बात यह है कि डॉक्टरों के अनुसार अब उसका मानसिक संतुलन भी बेहतर हो रहा है और उसे बाल खाने की आदत से भी छुटकारा मिल चुका है। परिवार वालों ने डॉक्टरों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें अब उम्मीद है कि मंजू एक सामान्य जीवन जी सकेगी।
यह भी पढ़ें: रिश्तों की हदें पार! पति ने पकड़ा रंगेहाथ, फिर पत्नी ने उठाया ऐसा घिनौना कदम कि सब हैरान रह गए
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।