
Fatehpur husband poisoning case: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भवानी नगर निवासी रितिक यादव, जो पेशे से लोडर चालक है, पिछले कुछ समय से कानपुर में काम कर रहा था। दो साल पहले उसकी शादी सुशीला यादव से हुई थी। पत्नी के कहने पर उसने उसे भी अपने साथ कानपुर ले आया था, लेकिन 16 जुलाई को अचानक जब रितिक अपने घर लौटा, तो उसने एक चौंकाने वाला दृश्य देखा, उसकी पत्नी अपने मौसेरे भाई सौरभ के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।
इस स्थिति में किसी का भी गुस्सा फूट पड़ता, लेकिन रितिक ने संयम रखा। उसने न तो कोई हंगामा किया, न ही कोई सार्वजनिक विवाद। उल्टा, उसने पत्नी को समझाकर 17 जुलाई को फतेहपुर वापस ले आया। एक बार फिर उसने अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया, उम्मीद जताई कि शायद सबकुछ ठीक हो जाए। पर उसे नहीं पता था कि अब की बार दांव उसकी जान पर लगने वाला है।
यह भी पढ़ें: बेटी को बचाने वाले डॉक्टर के लिए 31 लीटर गंगाजल! भावुक कर देगी ये श्रद्धा
18 जुलाई की सुबह जब रितिक ने पत्नी से पानी मांगा, तो सुशीला ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया जिसने उसकी नीयत को पूरी तरह उजागर कर दिया। उसने पानी में नशीला पदार्थ मिला दिया। पानी पीते ही रितिक की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। इसी दौरान सुशीला अपने प्रेमी देवर सौरभ के साथ भाग गई।
रितिक की हालत बिगड़ती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को खबर दी। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद अब उसकी तबीयत में सुधार है और वह घर लौट चुका है। होश में आने के बाद रितिक ने राधानगर थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। हालांकि अब तक फरार सुशीला और उसका प्रेमी पकड़ से बाहर हैं, लेकिन पुलिस उनके संभावित ठिकानों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: इस गांव की लड़की ने बनाया ऐसा मॉडल, जापान तक गूंज गई कामयाबी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।