
new covid cases in Uttrakhand: जिस वायरस ने पूरी दुनिया को घरों में कैद कर दिया था, वो अब एक बार फिर भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा दर्ज हो रहा है, और इस बार उत्तराखंड भी इसकी चपेट में आ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 277 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। राहत की बात यह है कि ये दोनों माइग्रेंट्स हैं – एक महिला गुजरात से पूजा के लिए ऋषिकेश पहुंची थी, जबकि दूसरी महिला पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड आई थी।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को अलर्ट जारी कर दिया है। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि:
दोनों संक्रमित मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। इससे यह पता लगाया जाएगा कि क्या यह कोरोना का नया वेरिएंट है या पहले से मौजूद कोई स्ट्रेन।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि:
यह भी पढ़ें: जिसने इंसानी भेजे का सूप पिया... उसे उम्रकैद मिली, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी!
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।