सावधान! उत्तराखंड में मिले कोरोना के नए केस, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

Published : May 24, 2025, 12:21 PM IST
Covid-19 India

सार

Covid cases in Uttarakhand: उत्तराखंड में दो महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। जीनोम सीक्वेंसिंग से वेरिएंट की पहचान की जा रही है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

new covid cases in Uttrakhand: जिस वायरस ने पूरी दुनिया को घरों में कैद कर दिया था, वो अब एक बार फिर भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा दर्ज हो रहा है, और इस बार उत्तराखंड भी इसकी चपेट में आ गया है।

देशभर में बढ़े केस, उत्तराखंड में भी दो मरीज मिले

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 277 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए हैं। उत्तराखंड में दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। राहत की बात यह है कि ये दोनों माइग्रेंट्स हैं – एक महिला गुजरात से पूजा के लिए ऋषिकेश पहुंची थी, जबकि दूसरी महिला पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड आई थी।

स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, जिलों को जारी हुआ अलर्ट

उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को अलर्ट जारी कर दिया है। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि:

  • अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग कर जांच की जाए
  • अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा जाए
  • ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी न रहे
  • सभी नए सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाए

कौन सा वेरिएंट? जानने के लिए होगी जीनोम जांच

दोनों संक्रमित मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। इससे यह पता लगाया जाएगा कि क्या यह कोरोना का नया वेरिएंट है या पहले से मौजूद कोई स्ट्रेन।

आम लोगों से की गई सावधानी बरतने की अपील

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि:

  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें
  • नियमित रूप से हाथ धोते रहें
  • बुखार, खांसी, गले में खराश जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं
  • अफवाहों से बचें और सही जानकारी पर भरोसा करें

यह भी पढ़ें: जिसने इंसानी भेजे का सूप पिया... उसे उम्रकैद मिली, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी!

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत
5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में