हल्द्वानी में खेल-खेल में डीज़ल पीने से दो साल की बच्ची की मौत

Published : Dec 16, 2024, 03:46 PM IST
newborn baby murder

सार

हल्द्वानी में एक दो साल की बच्ची की डीज़ल पीने से मौत हो गई। नेपाल मूल के परिवार की बच्ची घर में खेलते समय डीज़ल पी लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हल्द्वानी। बच्चों की निगरानी पर जोर देते हुए कहा जा सकता है कि जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसा ही एक दुखद मामला यहां सामने आया है, जहां एक दो साल की बच्ची की डीजल पीने से मौत हो गई। यह घटना नैनीताल के नेपाल निवासी परिवार से जुड़ी है, जो हल्द्वानी में रहकर मजदूरी का काम करता था।

खेल रही थी बच्ची, पी लिया डीज़ल

परिवार के अनुसार, गुरुवार शाम को मासूम मनीषा अपने घर में खेल रही थी, इस दौरान उसने घर में रखा डीजल पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती देख उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। जहां शुक्रवार रात इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे ने मासूम के परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। पुलिस के अनुसार, तस्वीर नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के साथ हल्द्वानी में रहकर मजदूरी करता है और वह मूल रूप से नेपाल का निवासी है।

यह भी पढ़े : 
उत्तराखंड मौसम अपडेट : शुष्क मौसम और सर्द हवाओं का असर, ठंड बढ़ने की संभावना

उत्तराखंड निकाय चुनाव: OBC आरक्षण में बड़ा उलटफेर, क्या होगा अब?

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video
चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत