Weather Forecast: अब मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, 27 और 28 को प्रदेश में बारिश का अलर्ट, देखें IMD का अपडेट

Weather Forecast: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद अब फिर से मौसम करवट लेने वाला है। 25 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

Weather Forecast: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। पिछले तीन दिनों से राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है जिससे ठंड में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहाड़ी इलाकों में आसमान बादलों से ढका है जिससे लोगों को सर्दी का अधिक अहसास हुआ। लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदेश में एक बार फिर करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 23 और 24 फरवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 25 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे राज्य के तीन जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

Latest Videos

26 फरवरी को इन जिलों में बदलेगा मौसम

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। 27 और 28 फरवरी को पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: इस वैज्ञानिक ने कर दिया दूध का दूध, पानी का पानी! खोल दिया संगम के पानी का राज! उड़ जाएगी नींद!

27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड के सभी जिलों में होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर 28 फरवरी को 76 से 100 प्रतिशत तक बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही, 2,800 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हो सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले सप्ताह लगातार चार दिन बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। जनवरी में प्रदेश में अपेक्षा कम बारिश हुई थी लेकिन फरवरी में अधिक वर्षा होने के संकेत मिले हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra के Nagpur में क्यों भड़क उठी हिंसा? क्या थी अफवाह और चंद घंटों में जल उठा शहर!
'पूरी पिक्चर खत्म होने के बाद आयी पुलिस'- सुनिए भयावह मंजर का आंखों देखा हाल #shorts #nagpur
Waqf Amendment Bill को लेकर Asaduddin Owaisi ने किया बड़ा दावा, सरकार के लिए कह दी ऐसी बात
मोदी की बात पर New Zealand Prime Minister ने लगाया जोरदार ठहाका, देखें PM ने क्या कहा
Influencer Orry ने जम्मू कश्मीर में किया शर्मनाक काम, दर्ज हो गया केस