Weather Forecast: अब मौसम दिखाएगा रौद्र रूप, 27 और 28 को प्रदेश में बारिश का अलर्ट, देखें IMD का अपडेट

Published : Feb 23, 2025, 08:45 AM IST
uttrakhand weather

सार

Weather Forecast: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद अब फिर से मौसम करवट लेने वाला है। 25 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

Weather Forecast: उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। पिछले तीन दिनों से राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है जिससे ठंड में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहाड़ी इलाकों में आसमान बादलों से ढका है जिससे लोगों को सर्दी का अधिक अहसास हुआ। लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदेश में एक बार फिर करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 23 और 24 फरवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 25 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे राज्य के तीन जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

26 फरवरी को इन जिलों में बदलेगा मौसम

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। 27 और 28 फरवरी को पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: इस वैज्ञानिक ने कर दिया दूध का दूध, पानी का पानी! खोल दिया संगम के पानी का राज! उड़ जाएगी नींद!

27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड के सभी जिलों में होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर 28 फरवरी को 76 से 100 प्रतिशत तक बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही, 2,800 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हो सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले सप्ताह लगातार चार दिन बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। जनवरी में प्रदेश में अपेक्षा कम बारिश हुई थी लेकिन फरवरी में अधिक वर्षा होने के संकेत मिले हैं।

 

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video