केदारनाथ में सुबह-सुबह हुआ बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों के मारे जाने की आशंका

Published : Jun 15, 2025, 08:07 AM ISTUpdated : Jun 15, 2025, 08:23 AM IST
BREAKING NEWS thumbnail

सार

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा के दौरान रविवार सुबह केदारनाथ धाम में बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में पायलट समेत टोटल 7 लोग सवार थे

Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में पायलट समेत कुल 7 लोग सवार थे। सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है।

खराब मौसम के कारण क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर

यह हादसा गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि आर्यन एविएशन कंपनी का यह हेलिकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन ने बताया कि देहरादून से केदारनाथ की ओर जा रहा यह हेलिकॉप्टर गौरीकुंड में लापता हो गया था, जिसके बाद उसका मलबा बरामद किया गया। हादसे के बाद राहत-बचाव का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है। गौरीकुंड से भी रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है। क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane crash: मृतकों के परिवारों को एयर इंडिया की ओर से ₹25 लाख की अतिरिक्त सहायता, टाटा समूह देगा ₹1 करोड़

7 जून को हुआ था बड़ा हादसा 

चारधाम यात्रा के दौरान इस साल हेलिकॉप्टर हादसों की संख्या बढ़ गई है। 7 जून को एक बड़ा हादसा तब हुआ जब तकनीकी खराबी के चलते एक हेलिकॉप्टर की बीच सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का एक हिस्सा टूटकर पास खड़ी कार पर गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई। 

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत
5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में