
kedarnath helicopter crash : रविवार सुबह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। मृतकों में एक दो साल की मासूम बच्ची भी शामिल है, जो अपने माता-पिता के साथ दर्शन कर लौट रही थी।
दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी यात्री तीर्थयात्री थे। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के रहने वाले राजकुमार जायसवाल, उनकी पत्नी श्रद्धा और दो साल की बेटी काशी भी इस हेलिकॉप्टर में सवार थे। हेलिकॉप्टर ने सुबह 5:30 बजे केदारनाथ से उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों बाद गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हादसे का शिकार हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में 5 तीर्थयात्री, एक पायलट और एक मंदिर समिति का कर्मचारी था।
यह भी पढ़ें: Kedarnath Helicopter Crash: 5 मिनट में 7 जिंदगियां खत्म... लैंडिंग से पहले ही क्यों फेल हुआ सिस्टम?
घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपात बैठक बुलाई और हेलिकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने एक सख्त मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें तकनीकी जांच और मौसम की स्थिति की समीक्षा अनिवार्य होगी। साथ ही, पूर्व में हुई सभी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं की जांच के लिए बनी समिति को मौजूदा हादसे की भी समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है।
स्थानीय अधिकारियों और आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि दुर्घटना स्थल गौरी माई खर्क, गौरीकुंड से लगभग 5 किमी ऊपर स्थित है। हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन का था और हादसे का कारण शून्य दृश्यता और खराब मौसम बताया जा रहा है। टक्कर के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई, जिससे बचाव कार्य और मुश्किल हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान ने 15 साल तक भारतीय सेना में बतौर पायलट सेवाएं दी थीं। वे अक्टूबर 2024 से आर्यन एविएशन में कार्यरत थे और बेल 407 हेलिकॉप्टर के अनुभवी पायलट माने जाते थे। उनके आकस्मिक निधन से उड्डयन क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने इसे "नागरिक उड्डयन की एक और त्रासदी" बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा की है कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच करेगा। दुर्घटना के बाद से हेलिकॉप्टर सेवाओं को अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें: UP: CM योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में बिजली गिरने से हुई मौतों पर जताया दुख, राहत राशि का किया ऐलान
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।