परीक्षा कक्ष में देसी तमंचा! BAG खोलते ही उड़ गए होश, स्कूल से सीधा थाने पहुंचा छात्र! फिर...

Published : Mar 24, 2025, 12:38 PM IST
Laksar Crime student caught with gun in exam hall school security breach

सार

student caught with gun in exam hall: उत्तराखंड के लक्सर में 11वीं के छात्र के बैग से परीक्षा हॉल में तमंचा मिला। तलाशी के दौरान देसी तमंचा बरामद होने से स्कूल में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में जुटी।

Illegal gun in classroom : उत्तराखंड के लक्सर में परीक्षा हॉल में उस समय हड़कंप मच गया जब 11वीं कक्षा के एक छात्र के पास से देसी तमंचा बरामद हुआ। यह घटना एक सरकारी स्कूल में शनिवार को हुई, जब आंतरिक सचल दल परीक्षा से पहले छात्रों की तलाशी ले रहा था। छात्र के बैग से किताबों की जगह तमंचा निकलते ही स्कूल प्रशासन सकते में आ गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और छात्र को हिरासत में ले लिया गया।

परीक्षा से पहले तलाशी में खुला राज

इन दिनों उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। लक्सर के इस सरकारी स्कूल में भी शनिवार को 11वीं कक्षा के समाज शास्त्र का पेपर था। परीक्षा शुरू होने से पहले सचल दल के सदस्य प्रमोद कुमार, गोविंद कुर्ल, अनुज पांडे और कृष्णचंद्र शेखर परीक्षार्थियों की तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान एक 17 वर्षीय छात्र के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से देसी तमंचा बरामद हुआ। यह देख परीक्षा हॉल में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: यूपी में गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी! चीनी मिलें फिर से खुलेंगी?

स्कूल से सीधा थाने पहुंचा छात्र, पुलिस जांच में जुटी

तमंचा बरामद होते ही स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और छात्र को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र नाबालिग है, इसलिए उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। हालांकि, इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

तमंचा कहां से आया? किस मकसद से लाया गया? जांच जारी

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छात्र के पास तमंचा कहां से आया और वह इसे परीक्षा हॉल में क्यों लाया था। पुलिस जल्द ही पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा करेगी। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: UP Roadways का जबरदस्त ऑफर! AC बसों के किराए में 10% की छूट, अभी जानें पूरी डिटेल

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत
5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में