'शिकारी शिकार ले गया...' पुलिस स्टेशन के CCTV फुटेज को देख पुलिसवाले हैरान

Published : Nov 21, 2025, 03:58 PM IST
'शिकारी शिकार ले गया...' पुलिस स्टेशन के CCTV फुटेज को देख पुलिसवाले हैरान

सार

उत्तराखंड के नैनीताल में एक तेंदुआ पुलिस स्टेशन में घुस गया और एक कुत्ते को उठाकर ले गया। CCTV में कैद यह घटना 17 तारीख की है। रिहायशी इलाके में हुई इस घटना से लोगों में चिंता है।

पोलीस स्टेशन के सीसीटीवी में कैद हुए फुटेज को देखकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए। पुलिस स्टेशन के अंदर एक तेंदुआ घुस आया। यह घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बेतालघाट की है। वीडियो में तेंदुआ धीरे-धीरे चलकर पुलिस स्टेशन में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह स्टेशन में मौजूद एक कुत्ते को मुंह में दबाकर जंगल की ओर ले जाने की कोशिश करता है।

पुलिस स्टेशन का कुत्ता

यह फुटेज इसी महीने की 17 तारीख को रिकॉर्ड किया गया है। आधी रात को यह जंगली जानवर पुलिस स्टेशन परिसर में दाखिल हुआ। उस वक्त स्टेशन में कितने लोग थे, यह वीडियो में साफ नहीं है। पहले तो तेंदुआ खुले गेट से शांति से अंदर आता हुआ दिखता है। बाद में उसकी नजर पुलिस स्टेशन के पालतू कुत्ते पर पड़ती है। वीडियो में यह भी साफ दिख रहा है कि कुत्ता तेंदुए का मुकाबला करने की कोशिश करता है। लेकिन तेंदुआ उस पर हमला कर काबू पा लेता है और फिर कुत्ते को गर्दन से पकड़कर ले जाता हुआ दिखाई देता है।

 

 

सख्त कार्रवाई की जरूरत

नैनीताल जिले का बेतालघाट एक रिहायशी इलाका है। सुरक्षित माने जाने वाले रिहायशी इलाकों में भी ऐसे जंगली जानवरों का आना लोगों को डरा रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया और आम लोगों में इस घटना को लेकर काफी चिंता है। किस्मत अच्छी थी कि तेंदुए ने किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया। अगर ऐसा होता तो हालात और भी खराब हो सकते थे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं, इसलिए जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में
Tehri Bus Accident: मोड़ पर खोया कंट्रोल और 100 मीटर नीचे जा गिरी बस, टिहरी में दर्दनाक हादसा