उत्तराखंड: UCC लागू होने के बाद कैसे हो रहा मैरिज रजिस्ट्रेशन, जानें प्रोसेस

Published : Jan 28, 2025, 03:13 PM ISTUpdated : Jan 28, 2025, 03:14 PM IST
all you nood to know about Uniform Civil Code This bill will be presented in monsoon session at parliament

सार

उत्तराखंड में UCC लागू होने के बाद अंजलि वर्मा और निकेता नेगी रावत ने सबसे पहले शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। ऑनलाइन पोर्टल पर दस्तावेज़ जमा कर और गवाहों के साथ वीडियो गवाही देकर रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ।

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को UCC (Uniform Civil Code) लागू हो गया। अब यहां विवाह का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी हो गया है। 26 साल की अंजलि वर्मा नए कानून के तहत शादी का रजिस्ट्रेशन कराने वाले पहले लोगों में से एक हैं। उन्होंने मीडिया से अपना अनुभव बताया है।

अंजलि वर्मा ने तत्काल सेवाओं के माध्यम से अपनी शादी के रिजस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कहा, "मैंने अपना स्थायी पता, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और अपने पति का विवरण इन सभी दस्तावेजों के साथ जमा किया था। मुझे पोर्टल पर अपलोड किए गए लाइव वीडियो पर गवाही देने के लिए दो गवाहों, माता-पिता या स्थानीय गार्जियन को बुलाना पड़ा।"

अंजली ने कहा, "सोमवार सुबह मुझे संदेश मिला। इसमें बताया गया था कि रजिस्ट्रेशन हो गया है। वह सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकती है या लॉग इन करके आगे की कार्रवाई कर सकती है।

निकेता नेगी रावत ने भी कराया विवाह का रजिस्ट्रेशन

निकेता नेगी रावत भी UCC के तहत विवाह का रजिस्ट्रेशन कराने वाली पहली महिलाओं में से एक हैं। उनकी शादी 2013 में हुई थी। उन्होंने 2017 में उत्तराखंड अनिवार्य विवाह पंजीकरण अधिनियम 2010 के तहत अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया है। उत्तराखंड में जिसने भी अन्य अधिनियम के तहत अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया है उसे यूसीसी के तहत अपनी शादी की एक्नॉलेजमेंट पाने के लिए यूसीसी पोर्टल में दस्तावेज जमा करने होंगे।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जानें लागू हुए UCC की 5 खास बातें, क्या बदलेगा

निकेता ने कहा, "मैंने जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। मेरी शादी 2013 में हुई थी। इसका रजिस्ट्रेशन 2017 में कराया था। यूसीसी पोर्टल पर मैंने लॉग इन कर अपना विवरण दर्ज किया। मैंने रविवार को सभी दस्तावेज अपलोड किए थे। सोमवार सुबह इसे स्वीकार कर लिया गया।"

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video
चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत