
Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 50 से ज्यादा मजदूर दब गए हैं। सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए। अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि 47 की तलाश जारी है। IG राजीव स्वरूप ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।
यह घटना बद्रीनाथ से 3 किलोमीटर आगे बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन कैंप के पास हुई। यहां मजदूर सड़क निर्माण के काम में लगे हुए थे। BRO के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सीआर मीणा ने ANI को बताया कि मौके पर 3 से 4 एंबुलेंस भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण उनके पहुंचने में देरी हो रही है। फिलहाल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश के असर को लेकर चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग ने पहले आगाह किया था कि शहरी इलाकों में सड़कों पर जलभराव ,निचले इलाकों में पानी भरने और अंडरपास के बंद होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।