
अगर आप उत्तराखंड में अपने वाहन से जाने की योजना बना रहे हैं, तो आने वाले समय में आपको ग्रीन टैक्स देना पड़ सकता है। दरअसल उत्तराखंड सरकार बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। इसके चलते उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर सलाह मांगी है। अगर केंद्र सरकार से इसे मंजूरी मिलती है, तो Automatic Number Plate Recognition (ANPR) तकनीक के जरिए ग्रीन टैक्स की वसूली की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड की सीमाओं पर एएनपीआर कैमरों के जरिए वाहन की नंबर प्लेट स्कैन की जाएगी। इसके बाद, फास्टैग वॉलेट से स्वचालित रूप से टैक्स की राशि काट ली जाएगी।
ग्रीन टैक्स को पर्यावरण टैक्स भी कहा जाता है। यह टैक्स मुख्यतः प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण के अनुकूल साधनों को बढ़ावा देने के लिए लगाया जाता है। इसका उद्देश्य राज्य के इकोसिस्टम की रक्षा करना और स्वच्छ यात्रा को प्रोत्साहन देना है।
उत्तराखंड परिवहन विभाग इस योजना के तहत निजी कंपनियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। निविदा प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। ग्रीन टैक्स लागू होने से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की संख्या कम हो सकती है। साथ ही, यह राज्य की ईको-टूरिज्म नीति को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।
यह भी पढ़े :
चमोली में सेना की बस खाई में गिरी, एक जवान गंभीर रूप से घायल!
उत्तराखंड के बच्चों के लिए खुशियों की सौगात: 4 नए केंद्रीय विद्यालय!
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।