उत्तराखंड के बच्चों के लिए खुशियों की सौगात: 4 नए केंद्रीय विद्यालय!

Published : Dec 07, 2024, 02:15 PM ISTUpdated : Dec 07, 2024, 02:18 PM IST
Kendriya Vidyalaya School

सार

उत्तराखंड को मिले 4 नए केंद्रीय विद्यालय! जानिए कैसे बदलेगा पहाड़ी इलाकों का शैक्षिक परिदृश्य और युवाओं का भविष्य। सीएम धामी ने जताया आभार।

देहरादून। उत्तराखंड में 4 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद अब उत्तराखंड में शिक्षा का स्तर बढ़ सकेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी, जिसमें 4 उत्तराखंड में भी हैं। इसका आभार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर व्यक्त किया।

उत्तराखंड में शिक्षा का विस्तार

उत्तराखंड में नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना से राज्य के पर्वतीय और दूरदराज इलाकों में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। जहां पहले शैक्षिक सुविधाओं का अभाव था, अब इन नए विद्यालयों से छात्रों को बेहतर शिक्षण, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का माहौल मिलेगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 5,872.08 करोड़ रुपये है, जिससे राज्य के शिक्षा ढांचे में नया परिवर्तन आएगा। वहीँ इस परियोजना से राज्य के 82,560 छात्रों को लाभ मिलेगा, और 5,388 स्थायी नौकरियों का सृजन होगा। यह न केवल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेगा।

सीएम धामी ने पोस्ट कर जताया आभार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य के युवाओं को सशक्त बनाएगी और राज्य के समग्र विकास में सहायक होगी। राज्य में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और उत्तराखंड के शिक्षा ढांचे को एक नई दिशा मिलेगी।

यह भी पढ़े : 

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: खर्च में राहत, पर अपराधियों के लिए अब दरवाजे बंद!

पर्यटकों के लिए खुशखबरी! उत्तराखंड के छह स्थलों पर बनेंगे नए हेलीपोर्ट

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video
चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत