पर्यटकों के लिए खुशखबरी! उत्तराखंड के छह स्थलों पर बनेंगे नए हेलीपोर्ट

उत्तराखंड में देहरादून और अल्मोड़ा के बीच नई हेली सेवा शुरू। मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ। पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा।

उत्तराखंड के हवाई नेटवर्क में एक नया अध्याय जुड़ गया है। देहरादून और अल्मोड़ा के बीच शुरू हुई नई हेली सेवा ने प्रदेश के लोगों और पर्यटकों के लिए सफर को और सुगम बना दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का लोकार्पण करते हुए इस सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा हफ्ते में 6 दिन संचालित होगी, जो न केवल समय बचाएगी बल्कि प्रदेश के पर्यटन और रोजगार को भी नए आयाम देगी।

उत्तराखंड का 'हेलीपोर्ट क्रांति' मॉडल

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के तहत राज्य में अब तक 8 हेलीपोर्ट कार्यरत हैं, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों को उनकी मंज़िल तक आसानी से पहुंचा रहे हैं। सहस्त्रधारा, श्रीनगर, गौचर, चिन्यालीसौड़, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी जैसे स्थानों पर बने हेलीपोर्ट पहले ही अपनी सेवाएं शुरू कर चुके हैं।

Latest Videos

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अनुसार, अगले 1 साल में त्रिजुगीनारायण, जोशीमठ, मसूरी, रामनगर, बागेश्वर और हरिद्वार में भी हेलीपोर्ट तैयार हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार, अब उत्तराखंड में 100 से अधिक हेलीपैड तैयार हैं, जो यात्री सेवाओं और आपातकालीन ऑपरेशन के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं।

क्या है हेलीपोर्ट?

हेलीपोर्ट, एयरपोर्ट की तरह ही एक उन्नत संरचना है, जहां कई हेलीकॉप्टर एक साथ पार्क हो सकते हैं। यहां यात्रियों के लिए कैंटीन, शौचालय और विश्राम जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध होती हैं। वहीं नई हेली सेवा और हेलीपोर्ट के विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, राज्य के दुर्गम इलाकों तक कनेक्टिविटी आसान होगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उत्तराखंड के हवाई विस्तार ने इसे पर्यटन के नक्शे पर और भी खास बना दिया है।

यह भी पढ़े : 

उत्तराखंड में धार्मिक विवाद: टिहरी में नमाज के बाद हनुमान चालीसा का अल्टीमेटम!

उत्तराखंड के कर्मचारियों को मिला तोहफा! जानिए क्या है सरकार का तगड़ा प्लान?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत
महाकुंभ 2025 : 22 सालों से साइकिल यात्रा कर रहे पेड़ों वाले बाबा, जानें अनूठे हठयोग का क्या है मकसद
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!