क्या बुढ़ापे में शादी करोगे? मंत्री के पति ने की 20 से 25 हजार में दुल्हन दिलाने की बात!

Published : Jan 03, 2026, 10:17 AM IST
क्या बुढ़ापे में शादी करोगे? मंत्री के पति ने की 20 से 25 हजार में दुल्हन दिलाने की बात!

सार

उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार से 20,000-25,000 रुपये में शादी के लिए लड़कियां मिल सकती हैं। राजनीतिक बवाल के बाद उन्होंने माफी मांग ली।

देहरादून: उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू की एक विवादित टिप्पणी ने बड़ी राजनीतिक और सामाजिक बहस छेड़ दी है। उनका यह कहना कि 20,000 से 25,000 रुपये में शादी के लिए लड़कियां मिल सकती हैं, विवाद का कारण बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गिरधारी लाल ने यह टिप्पणी पिछले महीने अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान की थी। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गिरधारी लाल कह रहे हैं, “क्या तुम बुढ़ापे में शादी करोगे? अगर नहीं, तो बिहार से एक लड़की ला सकते हैं... वहां 20,000 से 25,000 रुपये में मिल जाएगी, मेरे साथ आओ, मैं तुम्हारी शादी करा दूंगा।”

हालांकि, मामला तूल पकड़ने के बाद गिरधारी लाल ने माफी मांग ली। उन्होंने सफाई दी कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और वह अपने एक दोस्त की शादी के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं। वहीं, बीजेपी ने इस विवाद पर चुप्पी साध रखी है। बीजेपी नेता मनवीर सिंह चौहान ने साफ किया कि पार्टी का गिरधारी लाल से कोई लेना-देना नहीं है और वे महिलाओं का अपमान करने वाली ऐसी सोच और बयानों की कड़ी निंदा करते हैं।

लेकिन, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मांग की है कि यह भारत की महिलाओं का गंभीर अपमान है और बीजेपी को इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, “लड़की चाहे बिहार, केरल या उत्तराखंड की हो, यह उनका अपमान करने जैसा है।” कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब उनकी पत्नी खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं, तो ऐसे शब्द कहना शर्मनाक है। इस बीच, बिहार राज्य महिला आयोग ने बताया है कि वह गिरधारी लाल को नोटिस जारी करेगा।

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Chamoli Train Accident: अंधेरी सुरंग... चमोली में आमने-सामने से टकराईं 2 ट्रेन, 60 लोग घायल
अंधेरी सुरंग, मजदूरों से भरी ट्रेन और सामने से आती मालगाड़ी-चमोली में 2 ट्रेनों की टक्कर हादसा या बड़ी चूक?