
चंपावत। पहाड़ की खूबसूरती जितनी मोहक है, वहां की सड़कें उतनी ही खतरनाक भी। तड़के सुबह एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा चंपावत जिले में सामने आया, जहां शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। बारात से लौट रहे लोगों से भरी बोलेरो वाहन खाई में जा गिरी, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि घाट से पहले बागधार नामक स्थान पर एक बोलेरो (UK04TB-2074) करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। वाहन बुसेल से थाना गंगोलीहाट क्षेत्र के बलाताड़ी की ओर गया था और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
सूचना मिलते ही SDRF की टीम पोस्ट चंपावत से CT राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। खतरनाक ढलान और कठिन भू-भाग होने के चलते बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा। टीम ने रोप सिस्टम और स्ट्रेचर की मदद से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
वाहन में कुल 10 लोग सवार थे। इनमें से पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर सुविधा के लिए शिफ्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।