उत्तराखंड निकाय चुनाव: BJP ने खोला पत्ता, देखें चुनाव प्रभारियों की लिस्ट

Published : Dec 04, 2024, 06:13 PM ISTUpdated : Dec 05, 2024, 10:29 AM IST
bjp flag

सार

उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनावों की तैयारी में जुटी BJP ने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। नगर निगम, पालिका और पंचायत चुनावों के लिए प्रभारियों की सूची पार्टी ने ट्विटर पर जारी की है।

उत्तराखंड में जल्दी निकाय चुनाव होने हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम और नगर पालिकाओं समेत नगर पंचायत में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। भाजपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से प्रभारी की सूची भी जारी की है।

निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए प्रभारी

देहरादून में कुलदीप कुमार, ऋषिकेश में दान सिंह रावत, हरिद्वार में ज्योति प्रसाद गैरोला, रुड़की में राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार में राकेश गिरी, श्रीनगर में रमेश गाड़िया, पिथौरागढ़ में गोविंद पिलख्वाल, अल्मोड़ा में प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर में दीपक मेहरा, हल्द्वानी में मनोज पाल और काशीपुर में तरुण बंसल को नगर निगम चुनाव के प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, 45 नगर पालिका और 46 नगर पंचायत के निकाय चुनावों के लिए भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

केदारनाथ उपचुनाव की जीत से बढ़ा बीजेपी का आत्मविश्वास

केदारनाथ उपचुनाव में जीत के बाद से भारतीय जनता पार्टी का आत्मविश्वास काफ़ी ऊँचा है। पार्टी निकाय चुनाव और आगामी पंचायत चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की प्रभारियों की नियुक्ति के जरिए बीजेपी ने विपक्ष, ख़ासकर कांग्रेस, पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की रणनीति अपनाई है। पार्टी किसी भी तरह से चुनावी माहौल में ढिलाई नहीं आने देना चाहती।

यहाँ देखें सूची : 

 

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video
चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत